विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

Roti ke totke : रोटी से जुड़े ये टोटके करने से दूर होते हैं ये वास्तु दोष, आप भी करिए एकबार

Vastu dosh : कुंडली में ग्रह दोष होने के कारण आर्थिक परेशानी, घर के क्लेश औऱ तरक्की में रुकावट जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में चलिए जानते हैं रोटी के किन टोटकों को करने से आपके दोष दूर हो जाते हैं

Roti ke totke : रोटी से जुड़े ये टोटके करने से दूर होते हैं ये वास्तु दोष, आप भी करिए एकबार
Vastu dosh : घर के क्लेश दूर करने के लिए अमावस्या के दिन चावल वाली खीर कौओं को खिलाएं.

Vastu tips : जब आपके जीवन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा होता है तो मतलब आपकी कुंडली (kundali) में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल नहीं है. आपकी कुंडली में किसी तरह का दोष उत्पन्न हो गया है. इसके चलते आपके जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं. आपको बता दें कि हर समस्या का समाधान ज्योतिष शास्त्र में है. अगर आप उन उपायों को अपना लें तो आर्थिक परेशानी, घर के क्लेश और तरक्की में रुकावट जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में चलिए जानते हैं रोटी के किन टोटकों को करने से आपके दोष दूर हो जाते हैं.

रोटी के टोटके क्या-क्या हैं | Roti ke totke kya kya hain

7t6f15po

  • अगर आप किसी तरह की आर्थिक परेशानी से जूझ रही हैं तो रोटी में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाना शुरू कर दीजिए फिर देखिए कैसे आप इस परेशानी से उबरती हैं. इसके अलावा आप पहली रोटी गाय को भी खिला सकती हैं. इससे घर में सुख समृद्धि आती है.

h1h9s9i8
  • अगर आपकी तरक्की में रुकावट आती है तो रोटी में अरहर, मसूर और उड़द रखकर गाय को खिलाएं. इससे आपकी कुंडली में ग्रह नक्षत्र शांत होते हैं और दोषों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा आप मछलियों को रोटी के टुकड़े भी खिला सकती हैं.

  • इन सब के अलावा आप घर के क्लेश दूर करने के लिए अमावस्या के दिन चावल वाली खीर कौओं को खिलाएं. वहीं घर में अगल क्लेश है तो पहली रोटी कुत्ते को खिलाएं. इससे घर की सुख शांति बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com