विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

ऑड-ईवन : दिल्ली सरकार चार मई को धन्यवाद समारोह का आयोजन करेगी

ऑड-ईवन : दिल्ली सरकार चार मई को धन्यवाद समारोह का आयोजन करेगी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि सम-विषम के दूसरे चरण की ‘सफलता’ में भागीदारी करने वालों को धन्यवाद देने के लिए सरकार चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में एक धन्यवाद समारोह का आयोजन करेगी।

राय ने कहा कि योजना की सफलता का सारा श्रेय सिविल डिफेंस वालंटियर्स, यातायात पुलिसकर्मियों को जाता है जो इस दौरान सड़कों पर मुस्तैद रहे। परिवहन मंत्री ने कहा, ‘हम चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में धन्यवाद समारोह का आयोजन करेंगे जहां डिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस के कर्मियों, डीटीसी के अधिकारियों, परिवहन विभाग, मेट्रो को सम-विषम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित पूरा कैबिनेट समारोह के दौरान मौजूद रहेगा। आयोजन में सम-विषम का पालन करने वालों को भी आमंत्रित किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड-ईवन 2, दिल्ली सरकार, धन्यवाद समारोह, 4 मई को कार्यक्रम, गोपाल राय, Odd-even 2, Delhi Government, Gopal Rai