विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

ऑड-ईवन लागू करने पर NGT ने दिल्‍ली सरकार को लगाई फटकार, कहा-पिछले एक साल में कुछ नहीं किया

एनजीटी ने दिल्‍ली सरकार से कहा कि आपके पास पर्याप्‍त सीएनजी बसें नहीं है.

ऑड-ईवन लागू करने पर NGT ने दिल्‍ली सरकार को लगाई फटकार, कहा-पिछले एक साल में कुछ नहीं किया
दिल्‍ली में 13 नवंबर से फिर लागू होगा ऑड-ईवन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: एनजीटी ने दिल्‍ली सरकार के ऑड-ईवन लागू करने के फैसले को लेकर फटकार लगाई है. एनजीटी ने कहा है कि पिछले एक साल में आपने कुछ नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि गारंटी दें कि ऑड-ईवन नुकसानदेह नहीं है और संतुष्‍ट कीजिए वरना लागू नहीं होने दीजिए. एनजीटी ने ऑड-ईवन को लागू करने को लेकर शर्त भी लगाई. 

एनजीटी ने दिल्‍ली सरकार से कहा कि आपके पास पर्याप्‍त सीएनजी बसें नहीं है और हम कल भी इस मामले में सुनवाई करने को तैयार हैं. इससे पहले सनुवाई करते हुए एनजीटी ने सरकार से पूछा था कि किस आधार पर ऑड-ईवन को लाने का फैसला लिया गया है.

ऑड-ईवन नियम को तोड़ना पड़ जाएगा महंगा, यकीन नहीं तो जानें ये 10 FACTs

इस मामले में एनजीटी ने दिल्‍ली सरकार को दो बजे तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा था और उनसे पिछले दो ऑड-ईवन से जुड़े आंकड़े भी मांगे थे. जिसमें ऑड-ईवन को लागू करने से उस वक्‍त वायु प्रदूषण पर क्‍या असर हुआ था. 

दिल्ली में पिछली बार की तरह ही होगा ऑड ईवन का फॉर्मूला

वहीं दिल्‍ली सरकार ने अगले हफ्ते से लागू होने वाले ऑड-ईवन को सफल बनाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी है. ऑड-ईवन के दौरान उबर दिल्‍ली के लोगों पर सर्ज प्राइस या डायनमिक प्राइस नहीं लगाएगी. इतना ही नहीं मेट्रो स्‍टेशन आने और जाने के लिए किराया कम रहेगा. साथ ही उबर पूल के लिए विशेष किराया होगा. 
 

दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक फिर रहेगा ऑड ईवन वहीं दिल्‍ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत शुक्रवार शाम चार बजे एप बेस्ड टैक्सी एग्रीगेटर जैसे ओला, उबर के साथ बैठक करेंगे.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: