विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

महेंद्र सिंह धोनी के चोरी हुए तीन मोबाइल मिले, दिल्ली पुलिस ने की पुष्टि

महेंद्र सिंह धोनी के चोरी हुए तीन मोबाइल मिले, दिल्ली पुलिस ने की पुष्टि
महेंद्र सिंह धोनी, झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के तीन मोबाइल फोर चोरी हो गए थे जो अब मिल गए हैं. यहां द्वारका सेक्टर 10 स्थित थाने में धोनी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए दिल्ली की यात्रा कुछ ठीक नहीं रहा. पहले तो वह जिस होटल में रुके थे उसके कॉम्प्लेक्स में आग लगने की खबर आई और अब पता चला है कि उनके तीन मोबाइल फोन भी चोरी हो गए हैं. धोनी ने इस बाबत द्वारका सेक्टर 10 के थाने में FIR दर्ज करवा दी थी.
 
fir

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए इस वक्त धोनी झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं और दिल्ली में उनका पश्चिम बंगाल टीम के साथ मुकाबला था जिसमें उनकी टीम 41 रन से हार गई. पिछले दिनों वह जिस होटल में ठहरे थे उसमें आग भी लग गई थी, हालांकि धोनी समेत सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, MS Dhoni, दिल्ली के होटल में आग, Fire In Delhi