विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

...जब एमसीडी ने गिरा दी पांच मंजिला अवैध इमारत, पड़ोस का घर भी टूटा

दरअसल यह इमारत 2 फुट झुक चुकी थी और इसको एमसीडी द्वारा ख़तरनाक भी घोषित किया जा चुका था.

...जब एमसीडी ने गिरा दी पांच मंजिला अवैध इमारत, पड़ोस का घर भी टूटा
...जब एमसीडी ने गिरा दी पांच मंजिला अवैध इमारत
नई दिल्ली: दिल्ली के जसोला में एमसीडी ने आज एक अवैध बिल्डिंग गिरा दी. यह पांच मंजिला इमारत अवैध रुप से बनाई गई थी. दरअसल यह इमारत 2 फुट झुक चुकी थी और इसको एमसीडी द्वारा ख़तरनाक  भी घोषित किया जा चुका था. इस मकान को खाली करवाए जाने के बाद कल एमसीडी ने गिरा दिया.

रिहायशी इमारत का एक हिस्सा गिरा, 7 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान...

VIDEO- देखें इस घटना का एक वीडियो

बिल्डिंग गिराए जाने के बाद एक नाले पर बिल्डिंग का मलबा गिरा और उससे कई घरों में पानी भर गया था. इस बिल्डिंग का नाम अमूल अपार्टमेंट था. हालांकि इमारत के गिरने से आस पास के मकान डैमेज हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com