MCD Election Results : अरविंद केजरीवाल के वार्ड में कौन आगे? मनोज तिवारी के वार्ड का भी हाल जानें

MCD Election में मनीष सिसोदिया के वार्ड नंबर 203 लक्ष्मी नगर से भाजपा की अलका राघव आगे हैं. यहां से आप की मीनाक्षी शर्मा पीछे हैं. वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के कबीर नगर स्थित वार्ड 234 से आप के साजिद खान आगे हैं.

MCD Election Results : अरविंद केजरीवाल के वार्ड में कौन आगे? मनोज तिवारी के वार्ड का भी हाल जानें

दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के वोटों की गिनती जारी है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) के वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में कड़ी टक्कर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के वार्ड 74 पर भाजपा के रविंद्र कुमार आगे चल रहे हैं. यहां से आप के पुनर्दीप सिंह और कांग्रेस से राहुल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल चांदनी चौक के वोटर हैं.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के वार्ड नंबर 203 लक्ष्मी नगर से भाजपा की अलका राघव आगे हैं. यहां से आप की मीनाक्षी शर्मा पीछे हैं. वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय के कबीर नगर स्थित वार्ड 234 से आप के साजिद खान आगे हैं.

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्डा के राजेंद्र नगर स्थित वार्ड 141 से भाजपा की मनिका निश्चल आगे हैं. आप की आरती चावला पीछे हैं. दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उत्तरी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा घोंडा, 231 से आप की विद्यावती आगे हैं.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा सांसद गौतम गंभीर के राजेंद्र नगर स्थित वार्ड 141 से भाजपा की मनिका निश्चल आगे हैं. भाजपा सांसद परवेश वर्मा के मटियाला गांव स्थित 122 से आप के रजनीश आगे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षवर्धन के कृष्णा नगर स्थित वार्ड 211 से आप के जुगल अरोड़ा आगे हैं. दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के तुगलकाबाद स्थित वार्ड 178 से आप की सुगंधा आगे हैं. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन के राजौरी गार्डन स्थित वार्ड 96 से शशि तलवार आगे हैं.

यह भी पढ़ें-

MCD Election : भाजपा और आप में किसका बजेगा डंका?  BJP और AAP में कांटे की टक्कर
Delhi MCD Election Results : MCD चुनाव में AAP को बढ़त, BJP भी ज़्यादा पीछे नहीं

MCD चुनाव : Poll of Exit Polls में AAP को प्रचंड बहुमत, 15 साल बाद हार सकती है BJP

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com