विज्ञापन

#DelhiRains: अंधड़, बारिश और सड़कों पर बुरा हाल... दिल्लीवालों पर आज क्या बीती, जरा देखें तस्वीरें और वीडियो

Delhi Rains: तेज आंधी और बारिश से शुक्रवार की सुबह राजधानी दिल्ली का बुरा हाल हुआ. बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कें झील सी बन गई. राजधानी के अलग-अलग कोनों से आई तस्वीरें और वीडियो से आप समझ सकेंगे कि क्या हाल हुआ?

आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है.

नई दिल्ली:

Delhi Rain and Weather Update: दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार की सुबह कुछ अलग थी. एक दिन पहले राजधानी में पानी को लेकर सियासी बवाल मचा था. लेकिन अगले ही दिन मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि दिल्ली वाले दोपहर तक परेशान दिखे. दरअसल दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह तेज हवा और मूसलाधार बारिश कहर बनकर आई. तेज हवाओं की चपेट में आकर कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सुबह घर से दफ्तर के लिए निकले लोगों को लंबा जाम सड़कों पर मिला. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सड़कों पर जलभराव हो गया. सुबह के समय भी इतना अंधरा था कि चालकों को सड़क पर वाहनों की हेडलाइट्स का प्रयोग करना पड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

शुक्रवार सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. खराब मौसम के कारण 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में भी देरी हुई. मिंटो ब्रिज और आईटीओ समेत कई व्यस्त सड़कों पर पानी भर गया जिससे कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया.

सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई बारिश के दौरान मात्र तीन घंटे में 77 मिमी बारिश हुई. कई इलाकों की वीडियो में पेड़ उखड़े हुए और लोग पानी से भरी सड़कों पर फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पानी में आधे डूबे हुए वाहन मिंटो रोड से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मिंटो रोड, आर के पुरम में मेजर सोमनाथ मार्ग और खानपुर बारिश से खास तौर पर प्रभावित हुए. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट' जारी करते हुए लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है.

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला के पति को मामूली चोटें आई हैं.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला.'' उन्होंने बताया कि उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

मृतकों की पहचान ज्योति (26) और उसके बच्चों आर्यन (सात), ऋषभ (पांच) और प्रियांश (सात महीने) के रूप में हुई है. उसके पति अजय (30) को भी गंभीर चोटें आई हैं. 

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, तीन घंटों में शहर की प्राथमिक वेधशाला सफदरजंग मौसम केंद्र ने 77 मिमी बारिश दर्ज की. लोधी रोड में 78 मिमी, पालम में 30 मिमी, नजफगढ़ में 19.5 मिमी और पीतमपुरा में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजनू का टीला क्षेत्र में और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने मिंटो ब्रिज क्षेत्र में उन सड़कों का निरीक्षण किया जहां बारिश के कारण पानी भर गया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नालियों के जाम होने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव एक समस्या बनी हुई है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी उन स्थानों की तुरंत पहचान करें जहां पानी भर सकता है.''

मुख्यमंत्री ने मानसून-पूर्व वर्षा को शहर के बुनियादी ढांचे के लिए ‘‘चेतावनी का संकेत'' बताते हुए कहा कि यह विकास में एक दशक की देरी का परिणाम है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि दिल्ली में योजनाबद्ध विकास नहीं होगा, तो प्रबंधन से जुड़ी ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती रहेंगी. आज, पूरा प्रशासन इन चुनौतियों से निपटने के लिए तत्पर है.''

राजधानी में भारी बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित हो जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष की नेता आतिशी और ‘आप' की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में सड़कों पर पानी भरने की तस्वीरें और वीडियो साझा किए.

Latest and Breaking News on NDTV

आतिशी ने धौला कुआं और आईटीओ में जलभराव के वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘क्या दिल्ली के लोगों को चार इंजन वाली भाजपा सरकार से यही उम्मीद थी?'' उन्होंने केंद्र में, दिल्ली में, नगर निगम और स्थानीय सांसद का जिक्र करते हुए यह ट्वीट किया.

गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डा आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया.

विमान परिचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम' के अनुसार, 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई. हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' (डायल) ने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के जरिए जानकारी दी कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

उसने सुबह सात बजकर 25 मिनट पर एक अन्य ‘पोस्ट' में बताया कि तेज हवाएं एवं भारी बारिश अब थम चुकी है लेकिन मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण उड़ान परिचालन पर कुछ असर पड़ा है.

दिल्ली अग्निशमन सेवा को बारिश से जुड़ी घटनाओं के संबंध में करीब 100 कॉल आईं. दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ.  लोक निर्माण विभाग ने कहा कि उसे दोपहर 12 बजे तक जलभराव की 100 शिकायतें मिलीं. उसने कहा कि जलभराव और अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए 150 त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं.

लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में पेड़ गिरने के 25 मामले सामने आए और जलभराव से संबंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुईं. द्वारका के नसीरपुर क्षेत्र से पार्षद नरेंद्र गिरसा ने कहा कि इलाके में स्थित एमसीडी स्कूल में बारिश के बाद पानी भर गया. गिरसा ने कहा कि स्कूल निचले इलाके में बना है जबकि आसपास के इलाके ऊंचे हैं, जिससे बारिश का पानी स्कूल परिसर में भर गया.

आंधी-बारिश में कई लोगों की गाड़ियां भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. एक पीड़ित ने अपना दर्द बयां किया. देखें वीडियो...
 

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को मध्यम से भारी बारिश होने और 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है. क्षेत्र के कुछ अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली अग्निशमन सेवा को 3-4 घंटे के तूफान और भारी बारिश के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं की करीब 100 कॉल मिलीं. दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

लोक निर्माण विभाग ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक उसे जलभराव की 100 शिकायतें मिलीं और जलभराव तथा अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए 150 त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए.

Latest and Breaking News on NDTV

लुटियन दिल्ली क्षेत्र में पेड़ गिरने के 25 मामले और जलभराव से संबंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुईं.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली के द्वारका के खरहरी नाहर गांव में तेज हवा चलने से बड़ा हादसा हो गया. तेज हवा की वजह से खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. इससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

आईजीआई एयरपोर्ट पर आंधी-तूफान और तेज हवाओं के कारण परिचालन बाधित होने के कारण तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और 200 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गईं. इसी तरह से 20 से अधिक ट्रेनों में भी देरी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मजनू का टीला क्षेत्र में जलभराव वाली सड़क का निरीक्षण किया. जबकि लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा स्थिति का जायजा लेने के लिए मिंटो ब्रिज क्षेत्र पहुंचे.

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दर्ज की गई. फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक मजदूर घायल हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक यही मौसम रहने का अनुमान जताया है, मौसम विभाग ने उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम खराब रहेगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: