विज्ञापन

ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की 2500 पन्नों की चार्जशीट, जानें पाकिस्तानी एजेंट को लेकर क्या कहा

ज्योति मल्होत्रा 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई थीं. 15 मई तक वह पाकिस्तान में रहने के बाद भारत लौटी.  फिर 25 दिन बाद वो 10 जून को चीन चली गई और जुलाई तक चीन में रही.

ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की 2500 पन्नों की चार्जशीट, जानें पाकिस्तानी एजेंट को लेकर क्या कहा
पाकिस्तान और चीन की यात्रा से शक के घेरे में ज्योति आई आई थी.
  • हिसार पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
  • जांच में पाया गया कि ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी और पाकिस्तानी एंबेसी अधिकारी से संपर्क में थी.
  • ज्योति ने 2024 में दो महीने के भीतर पाकिस्तान और चीन की यात्राएं कीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को शक हुआ था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हिसार:

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ हिसार पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. 2500 पेजों की चार्जशीट को 3 महीने की जांच के बाद दायर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक ज्योति के खिलाफ पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के पक्के सबूत मिले हैं. पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि वो काफी लंबे से जासूसी कर रही थी. वो पाकिस्तानी एंबेसी के अधिकारी एहसान उर रहीम दानिश अली के लगातार संपर्क में थी. ज्योति ISI एजेंट शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लो से बात करती थी. पहलगाम हमले में ज्योति की भूमिका को लेकर जांच जारी है.

इस वजह से हुआ शक

पाकिस्तान और चीन की यात्रा से शक के घेरे में ज्योति आई आई थी. ज्योति मल्होत्रा साल 2024 में 2 महीने के भीतर पाकिस्तान और फिर चीन गई थीं. यहीं से सुरक्षा एजेंसियों को ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर शक हुआ. ज्योति मल्होत्रा 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई थीं. 15 मई तक वह पाकिस्तान में रहने के बाद भारत लौटी.  फिर 25 दिन बाद वो 10 जून को चीन चली गई और जुलाई तक चीन में रही. फिर 10 जुलाई को काठमांडू पहुंच गई.  इससे पहले वह करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान गई थी वहां पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ शरीफ से मिली थी और उनका इंटरव्यू तक किया था. 

हिसार निवासी 33 वर्षीय मल्होत्रा 'ट्रैवल विद जेओ' नामक यूट्यूब चैनल संचालित करती थी. उसे 16 मई ,2025 को गिरफ्तार किया गया था. भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश को जासूसी में कथित रूप से संलिप्त होने के कारण 13 मई को निष्कासित कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com