विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 18, 2022

Winamp 1997 के मीडिया प्लेयर की ओरिजिनल इमेज का NFT नीलाम करेगा

इस NFT के लिए OpenSea के जरिए नीलामी की जाएगी. इसके बाद ओरिजिनल इमेज से बने 20 आर्टवर्क को अलग से बेचा जाएगा

Read Time: 3 mins
Winamp 1997 के मीडिया प्लेयर की ओरिजिनल इमेज का NFT नीलाम करेगा
ओरिजिनल इमेज से बने 20 आर्टवर्क को अलग से बेचा जाएगा

म्यूजिक स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में दो दशक से भी अधिक से लोकप्रिय थर्ड-पार्टी मीडिया प्लेयर, Winamp ने अपने मीडिया प्लेयर की 1997 की ओरिजिनल इमेज से जुड़े एक नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) को बेचने का फैसला किया है. इस NFT के लिए OpenSea के जरिए नीलामी की जाएगी. इसके बाद ओरिजिनल इमेज से बने 20 आर्टवर्क को अलग से बेचा जाएगा. इस बिक्री से मिलने वाली रकम को म्यूजिक और म्यूजिशियंस को मदद करने वाले चैरिटी प्रोजेक्ट्स के लिए डोनेट करने वाली Winamp Foundation को दिया जाएगा. 

इसके लिए Winamp की ओर से बनाई गई वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. Winamp की योजना डेरिवेटिव आर्ट NFT को एक प्रोसेस के जरिए हासिल करने की है जिसमें आर्टिस्ट्स 15 अप्रैल तक Winamp से जुड़े वर्क को सबमिट कर सकेंगे. नीलामी 16 से 22 मई के बीच होगी. चुनिंदा आर्टिस्ट्स को NFT के तौर पर उनकी इमेज की प्रत्येक बिक्री से मिलने वाली रकम का 20 प्रतिशत दिया जाएगा. Winamp ने बताया कि चुने गए लगभग 20 आर्टवर्क की 100 कॉपी के एडिशंस में बिक्री की जाएगी. इनका प्राइस 0.08 Ethereum (लगभग 210 डॉलर) होगा. सेकेंडरी सेल्स के लिए आर्टिस्ट्स को रॉयल्टी के तौर पर 10 प्रतिशत मिलेगा. इसमें सेलर अपना प्राइस तय कर सकेगा. 

Verge को दिए एक स्टेटमेंट में Winamp के बिजनेस डिवेलपमेंट हेड, Thierry Ascarez ने बताया कि NFT खरीदने वालों को 1997 की ओरिजिनल इमेज या उसके डेरिवेटिव्स में से एक से जुड़ी एक इमेज का एक ब्लॉकचेन बेस्ड टोकन दिया जाएगा. चुने गए आर्टिस्ट्स को अपने वर्क के लिए सभी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी Winamp को ट्रांसफर करने की सहमति देनी होगी. 

Winamp के CEO, Alexandre Saboundjian ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "नए Winamp प्रोडक्ट के डिवेलपमेंट में मदद करने वाली आर्टिस्ट कम्युनिटी को हम मदद करना चाहते हैं. म्यूजिक और म्यूजिशियंस की मदद करने का Winamp Foundation का काम महत्वपूर्ण है." Winamp ने डोनेशन के लिए पहली चैरिटी के तौर पर MusicFund को चुना है. यह एक गैर लाभकारी संगठन है जो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को कलेक्ट करने के बाद उनकी रिपेयर करता है है और फिर उन्हें म्यूजिक स्कूलों और मुश्किलों का सामना कर रहे क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट्स को डोनेट करता है. संगठन की ओर से यूरोप के देशों में भी ऐसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स डोनेट किए जाते हैं. 

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
Winamp 1997 के मीडिया प्लेयर की ओरिजिनल इमेज का NFT नीलाम करेगा
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com