कोतवाली दनकौर स्थित अच्छेजा बुजुर्ग गांव में रोडरेज की घटना के बाद हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल मचाया. घटना की शुरूआत एक युवक के साथ मारपीट से हुई. उसी रास्ते से गुजर रहे दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और एमसीडी के कर्मचारी ने मामले में बीच-बचाव की तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया. जान बचाने के लिए तीनों को पास के एक घर में छुपना पड़ा. इस बीच, इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें से तीन को हिरासत में लिया गया है.
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली के मिर्जापुर गांव के निवासी अमित शर्मा दिल्ली के जाफराबाद कोतवाली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात हैं. अमित शर्मा ने बताया कि वह अपनी कार से एमसीडी में तैनात देशराज के साथ दिल्ली जा रहे थे. तभी रास्ते में अच्छेजा बुजुर्ग गांव के पास कुछ लोग एक युवक को इसलिए पीट रहे थे कि उसकी बाइक उनसे टच हो गई थी. युवक उनसे हाथ जोड़कर छोड़ने की विनती कर रहा था, फिर भी ये लोग उसे पीट रहे थे.
अमित शर्मा का कहना है कि यह देख वे अपनी गाडी से उतर कर बीच-बचाव करने लगे. इस बात से गुस्साए आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया और बेरहमी से उनकी और देशराज की भी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद तीनों पीड़ितों ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर गांव के एक मकान में घुसकर अपनी जान बचाई. इसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विकास पांडे ने बताया सूचना मिलते पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को काबू किया. घायल पीड़ितों का इलाज कराया गया. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि अमित शर्मा की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के मंत्री सत्तार ने जिलाधिकारी से पूछा 'क्या आप शराब पीते हैं?' विपक्ष ने घेरा
Twitter से निकाले गए CEO पराग अग्रवाल को मिल सकते हैं 3.45 अरब रुपये
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम: भारतीय राजनीति का गुडमॉर्निकरण | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं