![शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो कर दी लड़की की हत्या, आत्महत्या की कोशिश के बाद आरोपी अस्पताल में भर्ती शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो कर दी लड़की की हत्या, आत्महत्या की कोशिश के बाद आरोपी अस्पताल में भर्ती](https://c.ndtvimg.com/mi2p3td8_death-generic_625x300_12_August_18.jpg?downsize=773:435)
ओडिशा (Odisha) के रायगडा जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास करने से पहले एक लड़की का गला काट कर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, लड़की ने आरोपी के शादी प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. घटना जिले के काशीपुर ब्लॉक के टिकिरी थाना क्षेत्र के ओसापाड़ा गांव की है. मृतक की पहचान समनाटिकोना गांव की दिहाड़ी मजदूर रीमा मांझी के रूप में हुई है. पास के मुंडागांव गांव के रहने वाले आरोपी रसिका प्रधान को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रधान ने मांझी से शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे मांझी और उसके परिवार के सदस्यों ने खारिज कर दिया. इसके चलते वह नाराज हो गया.
शनिवार को जब मांझी एक निर्माण स्थल पर काम करने के लिए पहुंची तो प्रधान भी वहां पर आ गया. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया.
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अचानक एक धारदार हथियार निकाला और मांझी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जब उसके साथी मजदूर वहां पर पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. इसके बाद उसने खुद को मारने की कोशिश की.
प्रधान को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने कहा कि हालत बिगड़ने के बाद उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ 9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
ये भी पढ़ें:
* ओडिशा: 'बेटे ने खुदकुशी नहीं की, पत्नी और उसके भाई ने हत्या की है'- जज की मां का दावा
* इंदौर : निजी कंपनी के बाहर 7 कर्मचारियों ने खाया जहर, नौकरी से निकाले जाने से थे दुखी
* CJI यू.यू. ललित ने बनाई रूपरेखा : अब हर हफ्ते 3 दिन बैठेगी संविधान पीठ
इंदौर : ऑनलाइन ऐप से लोन लेने के बाद पति ने बीबी बच्चों को मारकर की आत्महत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं