
कानपुर के हनुमंत विहार इलाके के नारायणपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मां के प्रेम विवाह का विरोध करने पर कलयुगी बेटे ने चाकूओं से गोदकर अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है.
फतेहपुर की रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी प्रमिला सिंह (55) अपने बेटे राजा सिंह (28) के साथ रहती थीं. राजा गांव में खेती किसानी का काम करता है. करीब 10 दिन पहले प्रमिला जल गई थीं और उनका इलाज हनुमंत विहार के नारायणपुर में रहने वाली उनकी बेटी प्रीतू सिंह के घर चल रहा था.

राजा का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी तय हुई थी. लड़की वालों ने शादी के लिए राजा के नाम घर करने की शर्त रखी थी, जिसका प्रमिला सिंह विरोध कर रही थीं. बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे राजा अपनी बहन प्रीतू के घर पहुंचा और आगे के कमरे में सो रही अपनी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी.

चीख-पुकार सुनकर प्रीतू मौके पर पहुंची तो देखा कि उसकी मां खून से लथपथ पड़ी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी महेश कुमार समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी बेटे राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
(अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं