विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

पुणे-सोलापुर मार्ग पर बड़ी डकैती, फिल्मी स्टाइल में पहुंचे लुटेरों ने लूटे 3 करोड़ 60 लाख रुपये

भावेशकुमार पटेल ने कार नहीं रोकी तो पीछा कर रहे 2 बाइल सवार लुटेरों ने पटेल की कार पर फायरिंग कर दी. उसके बाद इन लुटेरों ने उनकी कार को सड़क पर रोक दिया.

हाईवे पर सरेआम गोलीबारी कर हुई इस लूट से पुलिस सकते में है.

पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर मार्ग पर भीषण डकैती की घटना सामने आई है. वारदात शुक्रवार की सुबह दो से तीन बजे के बीच इंदापुर में वरकुटे बुद्रुक पाटी के पास हुई. मिली जानकारी अनुसार लुटेरों ने हाईवे पर कई किलोमीटर तक पहले पीड़ितों का पीछा किया और फिर गोलीबारी कर 3 करोड़ 60 लाख लूट लिए. 

पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक भावेश कुमार पटेल स्कॉर्पियो से पुणे-सोलापुर हाईवे पर जा रहे थे. इसी दौरान एक स्पीड ब्रेकर आने पर जैसे ही गाड़ी धीमी हुई, तभी चार अज्ञात युवक पैदल आए और हाथों में लोहे का हथियार लेकर वादी की कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन वादी कार को वहां से तेज रफ्तार से पुणे ले गया. 

हालांकि, इसके बाद एक मारुति स्विफ्ट कार और एक टाटा कंपनी की कार में कुछ अज्ञात लोगों ने उनका पीछा किया. भावेशकुमार पटेल ने कार नहीं रोकी तो पीछा कर रहे 2 बाइल सवार लुटेरों ने पटेल की कार पर फायरिंग कर दी. उसके बाद इन लुटेरों ने उनकी कार को सड़क पर रोक दिया और भावेशकुमार व विजयभाई को कार में बैठाकर खूब पीटा और गाड़ी में रखे रुपये लेकर फरार हो गए. 

फिलहाल हाईवे पर सरेआम गोलीबारी कर हुई इस लूट से पुलिस सकते में है. सवाल ये भी है कि इतनी बड़ी रकम कार में क्यों ले जाई जा रही थी? पुलिस को शक है कि रकम हवाला रैकेट से जुड़ी हो सकती है. फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी है. 

यह भी पढ़ें -
-- उत्तर प्रदेश : पुलिस निरीक्षक ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज, निलंबित
-- राजधानी दिल्ली में कार सवार 3 लोगों पर फायरिंग, 1 की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
VIDEO: नोएडा के ट्विन टावर को गिराने की तैयारियां पूरी, 28 अगस्‍त को गिराए जाएंगे टावर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com