विज्ञापन

लेडी डॉन जिकरा के भाई पर हुआ था हमला, क्या बदला लेने के लिए की गई कुणाल की हत्या; जानें

मृतक की बहन ने बताया कि पुलिस ने अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. लेडी डॉन लगभग तीन महीने पहले जेल से बाहर आई थी. क्षेत्र में बिना बात पर लोगों को मारकर चली जाती है.

लेडी डॉन जिकरा के भाई पर हुआ था हमला, क्या बदला लेने के लिए की गई कुणाल की हत्या; जानें
कुणाल की फैमिली ने जिकरा पर लगाए कई आरोप
नई दिल्ली:

दिल्ली में न्यू सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय एक लड़के की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान उसी इलाके के निवासी राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में हुई है. कुणाल की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सीलमपुर में रोड जाम कर दिया है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए इलाके में एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. स्थानीय लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

कुणाल को लेडी जिकरा के गैंग ने क्यों मारा?

कुणाल की हत्या क्यों की गई, इसके पीछे का सच खंगालने की कोशिश की जा रही है. अभी जो शुरुआती जानकारी सामने आई है. उससे मालूम हुआ कि कुणाल के पहचान के किसी और युवक की जिकरा के भाई से दुश्मनी थी. शायद ये हत्या उसी का नतीजा हो सकती है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों ने बताया कि कुणाल की फैमिली जिस लेडी डॉन का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम जिकरा है. जिकरा के भाई साहिल पर कुछ साल पहले हमला हुआ था. इसलिए शक है कि कुणाल को बदला लेने के लिए मारा गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम रेखा गुप्ता ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा कि सीलमपुर इलाके में हुई कुणाल की हत्या पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बातचीत की है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उनकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. मामले में FIR दर्ज हो चुकी है. पीड़ित को न्याय मिलेगा. पुलिस अपने काम पर लगी हुई है.

ये भी पढ़ें : युवती ने गैंग संग उसे मार डाला... दिल्ली में 17 साल के लड़के के मर्डर पर बवाल, हिंदू पलायन के पोस्टर

कौन है दबंग गर्ल जिकरा

17 साल के कुणाल को मारने वाली कोई आम लड़की नहीं बल्कि गुंडागर्दी में माहिर है. उसका नाम जिकरा है. जिकरा अपने साथ पूरा का पूरा गैंग लेकर घूमती है. जिसमें कई लोग उसके साथ रहते हैं. इसके हाथ में हमेशा तमंचा रहता है. ये आरोप है मृतक कुणाल के परिवार का. उनका कहना है कि लड़की अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर घूमती है. इन्हीं लोगों ने कुणाल को घेरकर मौत के घाट उतार दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

जिकरा को लेकर क्या बोला पीड़ित परिवार

मृतक की मां ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस इलाके में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि लेडी डॉन लोगों को परेशान करती है. ग्रुप में जाकर लोगों के घरों पर हमला करती है. वहीं, मृतक की बहन ने बताया कि पुलिस ने अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. लेडी डॉन लगभग तीन महीने पहले जेल से बाहर आई थी. क्षेत्र में बिना बात पर लोगों को मारकर चली जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें : बेटा दूध लेने गया उसे घेरकर मारा... दिल्ली में 17 साल के बेटे की हत्या का दर्द बयां करते रुंध आया मां-बाप का गला

मृतक की बहन ने मांगा इंसाफ

मृतक की बहन करीना ने आईएएनएस को बताया कि कुणाल मेरा छोटा भाई है. लेडी डॉन के सवाल पर करीना ने कहा कि मैं उसे नहीं जानती. कुणाल भूखा था और वह दूध लेने के लिए गया था, उसे कोई बुलाकर ले गया था, जहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, हम इंसाफ चाहते हैं.

कुणाल की हत्या के बाद इलाके में बीजेपी के पटपड़गंज विधायक रवींद्र सिंह नेगी भी पहुंचे. जिन्होंने कहा, "हम अपराधियों के सजा दिलाएंगे. यहां जिस प्रकार का कोराबार चल रहा है हम उसे जड़ से खत्म करेंगे. प्रशासन अपना काम कर रही है, हम परिवार के साथ खड़े हैं. प्रशासन और सरकार से पूरी मदद मिलेगी."

Latest and Breaking News on NDTV

पलायन के पोस्टर लेकर क्यों प्रदर्शन कर रहे लोग

कुणाल की हत्या के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं और वो पलायन के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम लिखकर सुरक्षा की मांग की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम हिंदुओं का यहां खतरा है और इसी डर में कई परिवार अपना मकान बेच यहां से जा चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में हिंदू युवक की छठी हत्या है. लोगों का कहना है कि क्योंकि वो हिंदू है, इसलिए उन्हें मारा जा रहा है. राजकुमार हाथ में मोदी मदद करो का पोस्टर लिए कह रही है कि इसे मिलाकर छह मर्डर हो गए और भी बहुतों को मारा गया. किसी का सिर फोड़ दिया तो किसी की आंख. बहन-बेटियों को छेड़ते हैं. आए दिन धमकी रहते हैं. यहां हिंदू सुरक्षित नहीं है. कम से कम 10-15 परिवार यहां से मकान बेचकर चले गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: