विज्ञापन

बेटा दूध लेने गया उसे घेरकर मारा... दिल्ली में 17 साल के बेटे की हत्या का दर्द बयां करते रुंध आया मां-बाप का गला

सीलमपुर में इस हत्या के बाद लोग पलायन के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि यहां योगी मॉडल कि जरूरत है क्योंकि इस इलाके में हिंदू सुरक्षित नहीं है.

बेटे की मौत से गमजदा परिवार

नई दिल्ली:

मेरा बच्चा तो दूध लेने गया था उसे घेरकर मारा....ये दर्द उन रोते-बिलखते मां-बाप का है, जिनके जिगर के टुकडे की दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सरेआम हत्या कर दी गई. गुरुवार के दिन सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के को चाकूओं से घोंपकर बड़ी बेरहमी के साथ मारा गया. बेटे की मौत से रोते-रोते मां-बाप का गला रुंध आया है. घर में मातम पसरा है. अपने भाई को खोने वाली बहन को रोते देख किसी का भी कलेजा मुंह में आ जाएगा. इस सनसनीखेज हत्या में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है, जिसके साथ पूरा गैंग रहता है.

Latest and Breaking News on NDTV

माता-पिता का दर्द: "मेरा बेटा दूध लेने गया था, उसे घेरकर मार डाला"

लड़के के पिता, जो अस्पताल से लौटे ही थे, उन्होंने रोते हुए बताया, "मैंने चाय के लिए दूध मंगवाया था. मेरा बेटा दूध लेने गया था. वहां कुछ गुंडे-बदमाश खड़े थे. वो उसे बुलाकर ले गए और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी." पिता ने एक स्थानीय लड़की पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "वह लड़की अपने साथ बदमाशों का गैंग लेकर घूमती है. कुछ दिन पहले वह जेल से छूटी थी, उसके पास तमंचा भी पकड़ा गया था. आज मेरा बेटा उसे अकेला मिला तो उन्होंने उसे घेर लिया और मार डाला."

Latest and Breaking News on NDTV

पीड़ित फैमिली इसी लड़की का नाम ले रहे हैं. 

लड़के की मां का गम और गुस्सा भी कम नहीं था. उन्होंने कहा, "मेरा बच्चा तो सिर्फ दूध लेने गया था. शायद पहले कोई झगड़ा हुआ होगा. साहिल नाम के लड़के ने मेरे बच्चे के सिर में चाकू से कई वार किए, उस लड़की का पूरा गैंग मोहल्ले में आतंक मचाता है. वह जेल में रहकर आई है, तमंचा लेकर घूमती थी. उसने धमकी दी थी कि मौका मिलेगा तो उड़ा दूंगी. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मेरे बच्चे को मार डाला."

Latest and Breaking News on NDTV

लड़की पर आरोप: गैंग चलाने और हत्या की साजिश

परिवार ने जिस लड़की का नाम लिया, वह उसी युवक की बहन बताई जा रही है, जिसने 17 साल के लड़के को चाकू मारकर हत्या की. पीड़ित पक्ष का दावा है कि यह लड़की एक बदमाशों की टोली के साथ इलाके में घूमती है और पहले भी कई बार अपराधी घटनाओं में शामिल रही है. परिवार का कहना है कि वह हाल ही में जेल से छूटी थी और उसके पास अवैध हथियार भी पाए गए थे. इस हत्या को उन्होंने सुनियोजित साजिश करार दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस की कार्रवाई और जांच

सीलमपुर थाने को चाकूबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. घायल लड़के को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्राइम टीम को मौके पर भेजकर गहन जांच शुरू की. हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

पलायन के पोस्टर लेकर मोहल्ले के लोगों का प्रदर्शन

हत्या के बाद सीलमपुर में हिंदू समुदाय ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पास की सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में पोस्टर लिए थे, जिन पर लिखा था, "ये मकान बिकाऊ है, योगी जी मदद करो, रेखा गुप्ता जी मदद करो." स्थानीय निवासी राजकुमारी ने गुस्से में कहा, "यह छठी हत्या है, जब किसी हिंदू को सिर्फ इसलिए मारा गया क्योंकि वह हिंदू है. छह मर्डर हो चुके हैं, कई लोगों को पीटा गया, किसी का सिर फोड़ा गया, किसी की आंख फोड़ दी गई. बहन-बेटियों को छेड़ा जाता है, आए दिन धमकियां मिलती हैं. यहां हिंदू सुरक्षित नहीं हैंय कम से कम 10-15 परिवार अपने मकान बेचकर यहां से जा चुके हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

इलाके में तनाव, पुलिस की निगरानी

सीलमपुर में इस हत्या के बाद तनाव का माहौल है. हिंदू समुदाय का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है, और पलायन के पोस्टर इलाके में बढ़ते डर को दर्शा रहे हैं. पुलिस ने अशांति रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. पीड़ित परिवार ने तुरंत इंसाफ की मांग की है, जबकि पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: