WTC Final Virat Kohli reaction viral: ट्रेविस हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया और टेस्ट मैच के पहले दिन 106 रन बनाकर नाबाद हैं. हेड 106 और स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 251 रन की नाबाद साझेदारी से आस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की. बता दें कि ट्रेविस के शतक पर विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. हुआ ये कि जब दिन का खेल खत्म हुआ तो कोहली हेड के पास गए और उन्हें उनके शतक के लिए बधाई दी, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल है. महान खिलाड़ी कोहली का दूसरे खिलाड़ी को ऐसे प्रोत्साहित करना फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. कोहली से हाथ मिलकर ट्रेविस हेड मुस्कुराते हुए भी नजर आए थे.
Virat Kohli appreciated Steven Smith and Travis Head for their tremendous knocks. pic.twitter.com/jMZnl9BDxJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 7, 2023
Virat Kohli appreciating Steve Smith & Travis Head amazing Innings after day one end. pic.twitter.com/i6qMuJOh0Q
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 7, 2023
बता दें कि हेड का इंग्लैंड में यह पहला शतक है. वहीं, आईसीसी के पहले फाइनल में शतक लगाने वाले हेड दुनिया केवल तीसरे बल्लेबाज भी हैं, हेड WTC Final के इतिहास में सतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने में भी सफल रहे हैं.
अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुनने का फैसला फिर भारी पड़ा क्योंकि न तो उमेश यादव और न ही शार्दुल ठाकुर दमदार दिखे जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दूसरे और तीसरे सत्र में पूरी तरह बेदम दिखा, अश्विन की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को चुना जिससे भी टीम को कोई मदद नहीं मिली क्योंकि हेड (146 रन बनाकर खेल रहे) और स्मिथ (95 रन बनाकर खेल रहे) ने चौथे विकेट लिये 370 गेंद में 251 रन की नाबाद साझेदारी से आस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की.
मार्नस लाबुशेन (26 रन) का विकेट 25वें ओवर में गिरा था जिसके बाद स्मिथ और हेड ने दोपहर और शाम के सत्र में बल्लेबाजी के मुफीद पिच का फायदा उठाया। अभी तक 44 चौके और एक छक्का लग चुका है जिससे भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का लचर प्रदर्शन साफ दिखता है. हेड का यह विदेशी सरजमीं पर पहला और कुल छठा शतक है, भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज को दूसरे दिन काफी काम करना होगा. (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं