Shami Clean Bold Marnus Labuschagne: 'द ओवल' में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका सिराज (Siraj Takes Usman khawaja Wicket) ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज कर दिया. उसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Takes David Warner Wicket) ने डेविड वार्नर का विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया और वार्नर अपने अर्धशतक से भी चूक गए.
अब तीसरे विकेट की बात करें तो वो अपने आप में बेहद ही खास हैं क्योंकि शमी (Mohammed Shami Bold Marnus Labuschagne) ने जिस अंदाज में लाबुशाने को पवेलियन भेजा उस गेंद को आप भी बार बार देखना चाहेंगे.
Shami recreated this now against Marnus Labuschagne
— ♚ (@balltamperrer) June 7, 2023
https://t.co/clb42rGYZC
Bowled him!
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
Shami strikes after Lunch and gets the wicket of Marnus Labuschagne.
He is bowled for 26 runs.
Live - https://t.co/5dxIJENCjB… #WTC23 pic.twitter.com/SuJv3msjWc
दरअसल 25वें ओवर की पहली गेंद पर शमी (Shami in WTC Final 2023) के अंदर आती हुई गेंद को लाबुशाने परख नहीं पाए हालांकि उन्होंने बल्ला जरूर लगाया लेकिन गेंद के टप्पे का अंदाज नहीं लगा पाए और गेंद टप्पा खाने के बाद सीधे स्टंप पर जा लगी और लाबुशाने को 26 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्दी समेट कर मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में हैं
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले...""
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं