रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताबी सूखा खत्म हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंस टीम साल 2008 से आईपीएल में खिताब जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन फ्रेंचाइजी की मेंस टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है. दूसरी तरफ वुमेंस टीम ने अपने दूसरे ही प्रयास में खिताब अपने नाम किया. वुमेंस टीम पहली बार प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची थी और टीम ने स्मृति मंधाना की अगुवाई में खिताब जीतने में सफलता पाई. बैंगलोर ने लिए जहां फाइनल में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 113 रनों पर समेट दिया और 2 विकेट खोलकर ही इस लक्ष्य को हासिल किया.
जानिए किसे मिला कितना ईनाम
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के साथ खिताब ही नहीं बल्कि चैंपियन बनने पर 6 करोड़ रुपये भी मिले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनने पर 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है.
लगातार दूसरी बार वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गई और टीम को उपविजेता होने पर 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फाइनल में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर चार विकेट लेने वाली श्रेयंका पाटिल को इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया और उन्हें 5 लाख की प्राइज मनी मिली है.
वहीं यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मी को पूरे सीज़न में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर पांच लाख मिले हैं. हालांकि, यूपी वॉरियर्स नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एलिसे पेरी जिन्होंने पूरे सीजन में 9 मैचों में 69.40 की औसत से 347 रन बनाए वो ऑरेंज कैप होल्डर रहीं और उन्हें ऑरेंज कैप होल्डर के तौर पर बतौर प्राइज मनी पांच लाख मिले.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की श्रेयंका पाटिल मौजूदा सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही. उन्होंने सीजन में 13 विकेट हासिल किए और अपनी चमक बिखेरी. सीजन में पर्पल कैप होल्डर बनने पर उन्हें प्राइज मनी के तौर पर पांच लाख मिले.
शेफाली वर्मा को मौजूदा सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने के लिए बतौर प्राइज मनी पांच लाख मिले. शेफाली वर्मा ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में कुल 20 छक्के लगाए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जॉर्जिया वेयरहैम ने पूरे सीजन में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उन्हें बतौर ईनाम राशी 5 लाख रुपये मिले. ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने 163.24 की आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की एस. सजना को सीजन का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ने का अवॉर्ड दिया गया. उन्हें 5 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन का फेयर प्ले अवार्ड भी मिला और उन्हें यह अवॉर्ड जीतने पर 5 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली.
यह भी पढ़ें: WPL 2024: "अगर RCB मेंस टीम..." बैंगलोर के खिताब जीतने के बाद विजय माल्या ने ऐसे किया रिएक्ट, वायरल हुआ पोस्ट
यह भी पढ़ें: WPL 2024: "मैं ट्रॉफी जीतने वाली अकेली..." स्मृति मंधाना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं