विज्ञापन

10 हजार का नोट, विंटेज घड़ी, ढाई मूर्ति... राष्ट्रपति भवन नीलाम कर रहा 250 से ज्यादा वस्तु, लगा सकते हैं बोली

वस्तुओं की सूची के अनुसार, 10,000 रुपये के बैंक नोट का नमूना 2015 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेंट किया गया था. यह दुर्लभ 10,000 रुपये के भारतीय नोट की प्रतिकृति है, जिस पर किंग जॉर्ज षष्ठम की तस्वीर है.

10 हजार का नोट, विंटेज घड़ी, ढाई मूर्ति... राष्ट्रपति भवन नीलाम कर रहा 250 से ज्यादा वस्तु, लगा सकते हैं बोली
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके पूर्ववर्तियों को मिले 250 से अधिक उपहारों की नीलामी की जा रही है.
  • नीलामी में दस हजार रुपये के दुर्लभ बैंक नोट और दोतरफा विंटेज रेलवे घड़ी जैसी अनूठी वस्तुएं शामिल हैं.
  • राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि नीलामी से प्राप्त आय महिलाओं और बच्चों के सशक्तीकरण कार्यक्रमों में खर्च होगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके पूर्ववर्तियों को मिले 250 से अधिक उपहारों में शामिल 10,000 रुपये का बैंक नोट का नमूना और दोतरफा एक विंटेज घड़ी की नीलामी राष्ट्रपति भवन द्वारा की जा रही है. नीलामी में जिन वस्तुओं की बोली लगायी जाएगी, उनमें एक अनोखी ‘ढाई मूर्ति', पारंपरिक मिज़ो टूल बॉक्स, राष्ट्रीय प्रतीक स्मृति चिह्न और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का मॉडल शामिल हैं. राष्ट्रपति का कार्यालय इन वस्तुओं की नीलामी एक समर्पित पोर्टल के माध्यम से कर रहा है.

राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा कि बिक्री से होने वाली आय महिलाओं, बच्चों और सशक्तीकरण के अन्य उद्देश्यों से जुड़े कार्यक्रमों में दी जाएगी. इससे सम्मान के प्रतीकों को आशा और समाज में प्रभाव डालने वाले साधनों के रूप में बदला जाएगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति उपहार संग्रह की ई-नीलामी का दूसरा संस्करण वर्तमान में चल रहा है, जो 31 अगस्त को समाप्त होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

गुप्ता ने कहा कि 2024 में आयोजित पहले संस्करण की सफलता पर आगे बढ़ते हुए ‘ई-उपहार 2025' में 250 से अधिक उपहार पेश किए गए हैं. ये उपहार भारत के राष्ट्रपति को गणमान्य व्यक्तियों, छात्रों, उद्यमियों और नागरिकों से मिले हैं. पहले संस्करण की नीलामी में देश के हर कोने की भागीदारी देखी गयी थी. उन्होंने कहा कि ये वस्तुएं, चाहे सांस्कृतिक धरोहर हों या कूटनीतिक स्मृति चिह्न, केवल सद्भावना के प्रतीक नहीं हैं बल्कि भारत की विविधता में एकता, सेवा और वैश्विक प्रतिष्ठा के प्रतीक भी हैं.

डिजिटल नीलामी 25 जुलाई 2025 को शुरू हुई थी (जिस दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे किए) और बोली एक अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक खुली है. वस्तुओं की सूची के अनुसार, 10,000 रुपये के बैंक नोट का नमूना 2015 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेंट किया गया था. यह दुर्लभ 10,000 रुपये के भारतीय नोट की प्रतिकृति है, जिस पर किंग जॉर्ज षष्ठम की तस्वीर है.

इसमें कहा गया है कि यह 1935 में जारी किया गया था और 1950 में स्वतंत्रता के बाद अशोक स्तंभ के साथ फिर से जारी किया गया. मुखर्जी को 2015 में मिली विंटेज शैली की रेलवे की घड़ी भी नीलामी में शामिल है.

Latest and Breaking News on NDTV

वस्तु सूची में दिए इसके विवरण के अनुसार, ‘‘यह दोतरफ़ा घड़ी है, जो विक्टोरिया स्टेशन 1747 की घड़ी पर आधारित है. रेलवे स्टेशनों पर पाई जाने वाली घड़ियों जैसी डिज़ाइन की गई, इसमें कई कोणों से दृश्यता के लिए दो डिस्प्ले हैं. इसमें रोमन अंकों वाला गोल डायल, धातु का आवरण और दीवार पर लगाने के लिए ब्रैकेट है.''

इसमें कहा गया है कि आमतौर पर पीतल या लोहे से बनी और कांच के कवर से सुरक्षित यह घड़ी रेलवे यात्रा के स्वर्ण युग को याद दिलाती है. नीलामी में लोग कांसे की एक प्रतिमा “ढाई मूर्ति” पर भी बोली लगा सकते हैं. साथ ही चादरें, कई अंगवस्त्र और अन्य स्मृति चिह्न भी पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

इसके विवरण में कहा गया है, ‘‘यह असम राइफल्स की मानवीय विरासत का सम्मान करती है, जिसमें एक गोरखा सैनिक राइफल के साथ, पारंपरिक परिधान में एक महिला और उसकी पीठ पर बच्चा दर्शाया गया है. यह करुणा और वीरता का प्रतीक है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शरणार्थियों की मदद करने में असम राइफल्स की भूमिका को दर्शाता है. 1835 में स्थापित असम राइफल्स भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है, जो पूर्वोत्तर भारत में अपनी सेवा के लिए जाना जाता है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com