
- मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है जिससे आवाजाही ठप हो गई है.
- ठाणे नगर निगम क्षेत्र के दैघर गांव में बारिश से घरों में पानी घुसने और सांप रेंगने की घटनाएं सामने आई हैं.
- रेलवे ट्रैक भी बारिश के पानी में डूब गए हैं, जिससे सायन और कुर्ला के बीच ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है.
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से बुरा (Mumbai Rain Viral Video) हाल है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया है. कुर्ला से डोंबिवली तक हाहाकार मचा हुआ है. वहीं ठाणे में भी बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं. मुंबई में भी जगह-जगह पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. कहीं बस और गाड़ी डूब गई तो कहीं पानी में सांप तैरते हुए दिखाई दिए. ये वीडियो डरा देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- बारिश से मुंबई का बुरा हाल, ठाणे में सड़कों पर पर तैर रहे सांप, खौफ में लोग, देखिए वीडियो
मुंबई में हो रही भारी बारिश की वजह से जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के बाद गेटवे ऑफ इंडिया तक पानी पहुंच गया है. गेटवे ऑफ इंडिया समंदर की लहरों में समया हुआ नजर आ रहा है. भारी बारिश से मुंबई का हाल बेहाल है.
VIDEO | Maharashtra: Mumbai continues to witness rain. Visuals from the Gateway of India.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/Sn3CjvKU8E
मुबारिश की वजह से मीठी नदी खतरे के निशान के पास पहुंच गई है. उफनदी नदी में अचानक एक शख्स गिर गया. उसे रेस्क्यू रने की बहुत कोशिश की गई लेकिन तेज बहाव की वजह से वह रस्सी नहीं पकड़ सका और पानी में बह गया. हालांकि उसे बचा लिया गया है.
🔴#BREAKING : मुंबई में सैलाब के बीच फंसे युवक को बचाया गया#Mumbai | #Rain | @arzoosai pic.twitter.com/GjGrwt3MZK
— NDTV India (@ndtvindia) August 19, 2025
मुंबई से सटे ठाणे नगर निगम क्षेत्र के तहत आने वाले दैघर गांव में बारिश की वजह से कुछ घरों में पानी घुस गया. यहां पर जमा पानी में सांप रेंगते हुए दिखाई दिए. ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
जमा पानी में रेंगते सांप !
— NDTV India (@ndtvindia) August 19, 2025
ठाणे नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दैघर गाँव के कुछ घरों में पानी घुसा, जहां जलभराव के कारण जमा पानी में सांप रेंगते दिखे.#MumbaiRain | #Mumbai pic.twitter.com/z1oFv2dUl0
मुंबई के कुर्ला का हाल भी बारिश से बहुत बुरा है. लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में करीब पांच फुट पानी भर गया है, जिसकी वजह से उसे बंद कर दिया गया है. यहां पर भी एक बार पानी में लगभग डूब गई है.

मुंबई के दादर इलाके में भी भीषण बारिश की वजह से सड़क पर कई फीट ऊपर तक पानी भर गया है. जिसकी वजह से एक कार लगभग पूरी डूब गई. इतना ही नहीं कई लोग भी यहां पर फंस गए.
मुंबई के दादर में सड़कों पर जलभराव, लोगों को हो रही परेशानी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट#IMD | #Mumbai | | #Rain | @RajputAditi pic.twitter.com/HY1e5OXN0l
— NDTV India (@ndtvindia) August 19, 2025
मुंबई से सटे डोंबिवली स्टेशन क्षेत्र में बारिश से सड़के तालाब में तब्दील हो गईं, लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है, जिसके बाद राहत और बचाव कर्मियों ने हाथ पकड़कर महिला को सड़क पार करवाई.

मुंबई के कई हिस्सों में हो रही तेज बारिश की वजह से समंदर में लहरें उफान पर हैं. मरीन ड्राइव में उफनती हुई लहरें डरा देने वाली हैं.
#WATCH | मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
वीडियो मरीन ड्राइव से है। pic.twitter.com/OeDB5Ry2xe
मुंबई में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं. सायन और कुर्ला के बीच ट्रेनें सावधानी से धीमी गति से चल रही हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं। सायन और कुर्ला के बीच ट्रेनें सावधानी से धीमी गति से चल रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
वीडियो सोर्स: मध्य रेलवे pic.twitter.com/tPLUqUSUid
बारिश की वजह से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों का बुरा हाल है. रफ्तार पर जैसे ब्रेक लग गए हैं. सड़कों पर जाम लगा हुआ है. वाहन आगे बढ़ ही नहीं पा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं