विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 06, 2023

"DRS को लेकर हेरा फेरी हो रही..", पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर का फिर ठनका माथा, अब अपने इस बेतुके बयान से मचाई हलचल

Hasan Raza ON DRS: पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी के इस बयान ने पूरे विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. अब साउथ अफ्रीका को भारत ने हराया जिसके बाद एक बार फिर हसन रजा अपने बेतुके बयान  के साथ सामने आ गए हैं. इस बार हसन रजा DRS को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

Read Time: 3 mins
"DRS को लेकर हेरा फेरी हो रही..", पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर का फिर ठनका माथा, अब अपने इस बेतुके बयान से मचाई हलचल
World Cup 2023 Hasan Raza: हसन रजा ने अब उठाया यह सवाल

Hasan Raza ON DRS: पाकिस्तान (Pkaistan Cricket Team) के पूर्व क्रिटेर हसन रजा (Hasan Raza) ने पिछले दिनों भारतीय गेंदबाजों के परफॉर्मेंस को लेकर हैरानी भरा बयान दिया था. उनका मानना था कि भारत को जो गेंद मिल रही है वह गेंद विरोधी टीम को मिल रहे गेंद से अलग है. पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी के इस बयान ने पूरे विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. अब साउथ अफ्रीका को भारत ने हराया जिसके बाद एक बार फिर हसन रजा अपने बेतुके बयान  के साथ सामने आ गए हैं. इस बार हसन रजा DRS को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. (SL vs BAN)

हसन रजा ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल एबीएन पर बात करते हुए कहा, "आज उसने पांच आउट कर दिए. फिर वहीं बात हो गई टेक्नोलॉजी की, जहां DRS लिया जा रहा था. रासी वैन डेर डुसेन साउथ अफ्रीका के अहम बल्लेबाज थे और गेंद लेग स्टंप पर पिच होने के बाद मिडिल स्टंप पर जा रही थी.. यह कैसे संभव हो सकता था. यह संभव ही नहीं, फिर वहीं बात हो गई खराब अंपायरिंग की. यह गेंद इम्पैक्ट ऑफ लाइन पर थी और फिर कैसे यह मिडिल स्टंप पर जा सकती है. यही सब बातें है जिसके बारे में मैं बात कर रहा हूं. मैं चाहूंगा कि इसकी जांच होनी चाहिए. इन चीजों को आपको चेंज करना चाहिए. DRS के फैसले को मैनिपुलेट किया जा रहा है, उसमें हेराफेरी हो रही है.."

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, आप देखें साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. वह तो क्लोज मैच था. तबरेज शम्सी खराब अंपायरिंग के कारण आउट होने से बच गए थे. इसके लिए किसी ने माफी भी नहीं मांगी गई थी. यही सब बातें होती है.  घरेलू परिस्थितियां और घरेलू फायदे मायने रखते हैं."

यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने 2011 वर्ल्ड कप की भी बात की और कहा कि आप देखें वहां भी सचिन तेंदुलकर, सईद अजमल की गेंद पर आउट थे वहां भी drs ने गलत फैसला दिया था. रजा को लगता है कि भारतीय टीम घरेलू परिस्थिति का फायदा उठा रही है, जिसके कारण ही इस वर्ल्ड कप में भारत दूसरी टीमों से काफी आगे निकल गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 World Cup 2024: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित-हार्दिक समेत इन भारतीय को मिली जगह, इन्हें बनाया कप्तान
"DRS को लेकर हेरा फेरी हो रही..", पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर का फिर ठनका माथा, अब अपने इस बेतुके बयान से मचाई हलचल
Amid the world Cup England Ollie Robinson makes second unwanted record of first class history, 26 years old record is broken
Next Article
विश्व कप के बीच इंग्लैंड के रॉबिन्सन ने कर दिया यह दूसरा बड़ा अनचाहा कारनामा, टूटा 26 साल का रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;