विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

हैरानी नहीं होगी, अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज कर लेगा : गांगुली

हैरानी नहीं होगी, अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज कर लेगा : गांगुली
सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि अगर भारतीय टीम पुणे में 23 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देगी तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी. गांगुली ने कहा, ‘हां, ऑस्ट्रेलिया के लिये बहुत मुश्किल सीरीज होगी. जैसा कि मैंने कहा है, मैं क्रिकेट में भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन अगर भारत ने इसे 4-0 से जीत लिया तो मुझे हैरानी नहीं होगी.’ भारत को 2012 से किसी टीम ने नहीं हराया है, यह पूछने पर कि घरेलू मैदान में भारत ने इस तरह का दबदबा कैसे बनाया है तो 113 टेस्ट मैचों के इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘वही चीज जिसने भारत को हमेशा से पिछले 25 वर्षों में घरेलू मैदान पर हावी बनाया है, स्पिनर गेंदबाज. एक के बाद एक अच्छे स्पिनर आते रहे हैं. अनिल कुंबले और हरभजन सिंह मेरे समय में थे, अब रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा.’

उन्होंने कहा, ‘आप किसी भी स्पिनर को गेंद दे दो, आप इसे अमित मिश्रा को दे दो, वह आपको मैच जिता देगा. आप युजवेंद्र चहल को गेंद दे दो, वह आपको मैच जिता देगा. आप ऑफ स्पिनर जयंत यादव को गेंद दे दो, वह आपको मैच दिला देगा. इसलिये यह ऐसा ही है - स्पिन. भारत में आपको स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना होगा और जीतने के लिये अच्छी स्पिन गेंदबाजी करनी होगी, यह बिलकुल सरल बात है.’

गांगुली की कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदान में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2001 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. पूर्व कप्तान ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें शानदार बल्लेबाज करार दिया. उन्होंने कहा, ‘वह शारीरिक रूप से काफी अच्छा है और बतौर बल्लेबाज शानदार है.’

गांगुली से जब पूछा गया कि कोहली सभी प्रारूपों में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो यह टीम के लिये आसान होगा तो उन्होंने कहा, ‘हां, यह समय की बात है. महेंद्र सिंह धोनी शानदार रहे हैं. इतने वर्षों में जो धोनी ने किया है, वह लाजवाब है और यह जिंदगी का चक्र है कि किसी को किसी की जगह लेनी होती है. जिंदगी में हर अच्छी चीज की जगह कोई और ले लेता है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, टीम इंडिया, ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, ऑस्‍ट्रेलिया का भारत दौरा 2017, Sourav Ganguly, Team India, Australian Cricekt Team, Australia Tour To India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com