
T20 Vitality Blast: एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने भले ही बायोबबल का हवाला देकर आईपीएल (IPL) खेलने से मना कर दिया लेकिन इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने टी-20 ब्लास्ट (T20 Vitality Blast) में तहलका मचा दिया. हेल्स ने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ मैच में 33 गेंद पर 91 रनों की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी के दौरान हेल्स ने 12 चौके और 5 छक्के जमाए. यानि 91 रन की पारी में हेल्स ने 78 रन सिर्फ बाउंडी से लगाए. उनकी पारी के दम पर ही डर्बीशायर को नॉटिंघमशायर ने आसानी के साथ 7 विकेट से हरा दिया.
आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में हेल्स को केकेआऱ (KKR) ने 1.50 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था.
ALEX HALES YOU MAGICIAN
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 3, 2022
runs
balls
boundaries #Blast22 pic.twitter.com/iaHpcityDj
हेल्स ने कहा था कि आईपीएल के दौरान उन्हें सख्त बायोबबल में रहना होगा और उन्हें अपने परिवार से दूर रहना होगा. इसलिए मैं आईपीएल में नहीं खेलूंगा. हेल्स के न खेलने पर केकेआऱ ने एरॉन फिंच को अपनी टीम में शामिल कर लिया था.
वैसे, मैच की बात करें तो डर्बी शायर की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 178 रन बना पाती है जिसके बाद नॉटिंघमशायर ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) की 33 गेंद पर 91 रन की पारी खेलकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया. हेल्स की पारी के दम पर ही Notts Outlaws की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रहती है.
हेल्स भले ही टी-20 लीग टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से छाए हैं लेकिन इंग्लैंड की नेशनल टीम में उनकी वापसी नहीं हो रही है. हेल्स ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए 2019 में खेला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं