
IPL 2022: शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के बाद महीश तीक्षणा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) ने मंगलवार को आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया. सीएसके की जीत में दुबे और उथप्पा की पारी ने तो फैन्स को झूमने पर मजबूर किया ही बल्कि अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu Catch) ने भी एक कमाल का कैच लेकर मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, दरअसल सीएसके की पारी के दौरान रायुडू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था लेकिन सीएसके की फील्डिंग के दौरान अंबाती ने आकाश दीप (Akash Deep) का एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स ही नहीं बल्कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान रह गया. कार्तिक ने क्रीज पर आते ही मचा रखी थी भौकाल, फिर जडेजा ने लिया कैच और बाउंड्री पर ही सो गए- Video
Flying Ambati Rayudu... What a catch #CSKvsRCB pic.twitter.com/uU78rucF7t
— Karthigaichelvan S (@karthickselvaa) April 12, 2022
बेंगलोर की पारी के 16वें ओवर में जडेजा की गेंद को आकाश अच्छी तरह से समझ नहीं पाए और गेंद की धीमी गति से चकमा खा गए. ऐसे में गेंद बैटर के बल्ले से लगकर हवा में शॉर्ट कवर की तरफ गई. जहां रायुडू फील्डिंग कर रहे थे. हालांकि कैच रायुडू से काफी दूर थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने 36 की उम्र में हवा में ऐसी छलांग लगाई कि गेंद उनके हाथ में चिपक गई. रायुडू ने एक हाथ से एक ऐसा कैच ले लिया जिसे आईपीएल का बेस्ट कैच माना जाने लगा है. 'धोनी 'दिल' में आते हैं 'समझ' में नहीं', कोहली का भी नहीं चल सका दिमाग, ऐसे बेवकूफ बन हुए आउट- Video
Catch Of The Season goes to
— Jaideep Patel ???????? (@PatelJaideep17) April 12, 2022
Superman @RayuduAmbati 3D#Rayudu #CSKvsRCB #CSK???? pic.twitter.com/NXQzEeZdol
कैच लेने का रायुडू की खुशी का ठिकाना न रहा तो वहीं जडेजा (Ravindra JAdeja) दौड़कर गए और रायुडू को गले से लगा दिया. रायुडू द्वारा कैच लेने के बाद धोनी का रिएक्शन भी देखने लायक था. माही (MS Dhoni) के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही थी. बल्लेबाज आकाश रायुडू की इस हैरानी भरी कोशिश को देखकर दंग रह गए और निराशा भाव से पवेलियन लौट गए. सोशल मीडिया पर रायुडू के इस कमाल के कैच की भरपूर तारीफ हो रही है. IPL: कैच छोड़ने के बाद पूरी तरह से टूट गया CSK का खिलाड़ी, फिर धोनी ने कंधे पर हाथ रख ऐसे दी 'संजीवनी'- Video
Ambati Rayudu Just took the catch of the season #Rayudu #CSKvsRCB #IPL2022 #Cskforever @roydoaumbeti pic.twitter.com/ukI9ynwBXK
— Mr.shaun (@Shaun81172592) April 12, 2022
इस सीजन में सीएसके को पहली जीत मिली है. जीत के बाद अब चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में नंबर 9 पर पहुंच गई है. बेंगलोर को अब दूसरी हार मिली है. बेंगलोर के गेंदबाज इस मैच में असफल रहे, यही कारण रही कि सीएसके ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बना दिए थे. सीएसके की जीत से यकीनन क्रिकेट फैन्स को भी थोड़ी राहत मिली है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं