कार्तिक ने क्रीज पर आते ही मचा रखी थी भौकाल, फिर जडेजा ने लिया कैच और बाउंड्री पर ही सो गए- Video

IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स  (Chennai Super Kings) ने शानदार खेल दिखाया और इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की. शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी

कार्तिक ने क्रीज पर आते ही मचा रखी थी भौकाल, फिर जडेजा ने लिया कैच और बाउंड्री पर ही सो गए- Video

डेजा ने लिया कैच और बाउंड्री पर ही सो गए- Video

IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स  (Chennai Super Kings) ने शानदार खेल दिखाया और इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की. शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. दुबे और उथप्पा की  आक्रामक पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 216 रन बनाये, जिसके बाद बेंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में सीएसके की पहली जीत है. यहां से चेन्नई अब इस सीजन में वापसी के लिए सोचेगी. हांलांकि मैच के दौरान सीएसके बेंगलोर से काफी आगे थी लेकिन जब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बल्लेबाजी करने आए तो कुछ समय के लिए ऐसा लगा कि कहीं यह मैच सीएसके के हाथ से न निकल जाए, 'धोनी 'दिल' में आते हैं 'समझ' में नहीं', कोहली का भी नहीं चल सका दिमाग, ऐसे बेवकूफ बन हुए आउट- Video

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें


दिनेश ने 14 गेंद पर 34 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जब तक कार्तिक क्रीज पर थे, तब तक सीएसके ने मैच पूरी तरह से नहीं जीता था. लेकिन 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो की फुलटॉस गेंद पर कार्तिक ने हवाई शॉट डीप मिड विकेट की ओर लगाया लेकिन वहां पर कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  मौजूद थी. 

हालांकि गेंद बाउंड्री के पार निकल रही थी लेकिन जडेजा  ने सावधानी पूर्वक इस कमाल के कैच को लेकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे कार्तिक की पारी का अंत किया. IPL: कैच छोड़ने के बाद पूरी तरह से टूट गया CSK का खिलाड़ी, फिर धोनी ने कंधे पर हाथ रख ऐसे दी 'संजीवनी'- Video

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik catch Jadeja) का कैच लेने के बाद जडेजा ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया उसे खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल जडेजा ने जैसे ही कैच लिया वैसे ही वो वहीं बाउंड्री लाइन के पास सो गए. जडेजा के इस जश्न को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि कार्तिक के आउट होने के बाद वो कितने रिलैक्स हो गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि क्रीज पर जबतक कार्तिक थे, तब तक उन्होंने सीएसके के गेंदबाज और फील्डरों को खूब दौड़ लगवाई, यही कारण रहा कि कैच लेने के बाद जडेजा ने इसका जश्न ऐसा मनाया जैसा कह रहे हों कि बड़ी राहत मिली है भाई..'