Lionel Messi Arrives In Kolkata: लियोनेल मेस्सी बहुप्रतीक्षित 'जीओटी टूर' के तहत कोलकाता में हैं और अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. फिलहाल उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा जा रहा है. युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में समारोह चल रहा है. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और तीन दिवसीय दौरे के पहले चरण के लिए शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.
कोलकाता में शेष बचे मेस्सी के संभावित कार्यक्रम-
सुबह 11:15 बजे: युवा भारती क्रीड़ांगन के लिए प्रस्थान. शाहरुख खान और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूग रहेंगे.
दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच, अभिनंदन समारोह.
दोपहर 2 बजे: हैदराबाद के लिए प्रस्थान.
Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के साथ संजीव गोयनका
आरपीएसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी मेस्सी के साथ.
RPSG Chairman Sanjiv Goenka with GOAT of Football - Messi. 🔥[RevSportz] pic.twitter.com/2NNuNacvaJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2025
Lionel Messi India Tour LIVE: अबराम ने भी मेस्सी के साथ की मुलाकात
लीजिए! मेस्सी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण कर दिया है. कोलकाता से मिली तस्वीरों और वीडियो में शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम को मेस्सी के साथ देखा जा सकता है. भारत में मेस्सी की 70 फुट ऊंची पहली प्रतिमा है.
Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान ने मेस्सी सी की मुलाकात
शाहरुख खान से मिलते हुए मेस्सी
VIDEO | Kolkata: Football icon Lionel Messi to virtually unveil his 70-foot statue from Salt Lake stadium, with West Bengal Minister Sujit Bose and Bollywood actor Shah Rukh Khan present at the event.#LionelMessi #Kolkata #Football
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/dqISIwMgl4
Lionel Messi India Tour LIVE: अनिक डार प्रशंसकों का रहे हैं मनोरंजन
लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ 'जीओटी टूर' का आदाज हो चुका है. जाने-माने स्थानीय गायक अनिक डार प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
Lionel Messi India Tour LIVE: शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं मेस्सी
लियोनेल मेस्सी बहुप्रतीक्षित 'जीओटी टूर' के तहत कोलकाता में हैं और अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. फिलहाल उन्हें शाहरुख खान के साथ देखा जा रहा है. युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में समारोह चल रहा है. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और तीन दिवसीय दौरे के पहले चरण के लिए शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.
Lionel Messi India Tour LIVE: समारोह शुरू!
लियोनेल मेस्सी के सम्मान में आयोजित समारोह शुरू हो चुका है. अनीक धर प्रस्तुति दे रहे हैं. कुछ ही देर में मेस्सी स्टेडियम पहुंचेंगे!
Lionel Messi India Tour LIVE: सुजीत बोस का बयान
एएनआई से बात करते हुए सुजीत बोस ने कहा कि मेस्सी और उनकी टीम ने प्रतिमा के लिए अपनी सहमति दे दी है और इसे देखकर खुशी जाहिर की है. उन्होंने आगे कहा कि क्लब मेस्सी के प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है और फुटबॉलर के साथ आगे की बातचीत की उम्मीद है.
Lionel Messi India Tour LIVE: 70 फुट ऊंची प्रतिमा देख खुश हो गए मेस्सी
पश्चिम बंगाल के मंत्री और श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सुजीत बोस ने शनिवार को बताया कि लियोनेल मेस्सी और उनकी टीम कोलकाता के लेक टाउन स्थित श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब में स्थापित 70 फुट ऊंची प्रतिमा से बेहद खुश हैं. मेस्सी, जो अपने GOAT टूर इंडिया 2025 की शुरुआत के लिए कोलकाता में हैं, आज वर्चुअल माध्यम से प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
Lionel Messi India Tour LIVE: लियोनेल मेस्सी कोलकाता में कहां ठहरे हुए हैं?
लियोनेल मेस्सी कोलकाता के हयात रीजेंसी होटल में ठहरे हुए हैं. यह होटल सॉल्ट लेक स्टेडियम के ठीक बगल में स्थित है.
Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी की सभी प्रमुख ट्रॉफियां
फीफा विश्व कप - 1
यूईएफए चैंपियंस लीग - 4
कोपा अमेरिका - 2
फाइनलिसिमा - 1
ओलंपिक स्वर्ण पदक - 1
यूईएफए सुपर कप - 3
फीफा क्लब विश्व कप - 3
ला लीगा खिताब - 10
लीग 1 खिताब - 2
कोपा डेल रे - 7
सुपरकोपा डी एस्पाना - 8
ट्रॉफी डेस चैंपियंस - 1
लीग कप (यूएसए) - 1
Lionel Messi India Tour LIVE: पेपर नैपकिन पर हुए पहला करार
14 दिसम्बर, 2000 को मेसी के पिता ने एफसी बार्सिलोना से कहा कि वह अपना वादा पूरा करे नहीं तो वह कोई और रास्ता देखेंगे. रेक्सा, मेसी से दोबारा मिले और बिना किसी हिचक के मेसी के साथ करार की घोषणा की चूंकि रेक्सा के पास उस समय करारनामा लिखने के लिए कोई कागज नहीं था, लिहाजा रेक्सा ने अपने पास मौजूद एक पेपर नैपकिन पर ही मेसी का पहला करार लिख दिया. फरवरी, 2001 में मेसी का परिवार रोजारियो से बार्सिलोना आ गया और क्लब स्टेडियम-कैम्प नोउ के पास स्थित एक अपार्टमेंट में उसके रहने का इंतजाम हुआ.
Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी का आज का कार्यक्रम
अगले 3 दिनों तक मेस्सी भारत में रहेंगे. शनिवार यानी का समय वह अधिकांश तौर पर कोलकाता में ही बिताएंगे. शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. कोलकाता में उनका संभावित कार्यक्रम इस प्रकार है-
सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक: वीआईपी से मुलाकात
सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक: 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन
सुबह 11:15 बजे: युवा भारती क्रीड़ांगन के लिए प्रस्थान. शाहरुख खान और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूग रहेंगे.
दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच, अभिनंदन समारोह.
दोपहर 2 बजे: हैदराबाद के लिए प्रस्थान.
Lionel Messi India Tour LIVE: मेस्सी के साथ फोटो खिंचवाने का मौका, मगर देने होंगे 9.95 लाख रुपये
मेस्सी से निजी तौर पर मिलने, उनके साथ फोटो खिंचवाने, भोजन करने और उनकी हस्ताक्षरित जर्सी पाने के लिए प्रति व्यक्ति को 9.95 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
Lionel Messi India Tour LIVE: फैशन शो में भी हिस्सा लेंगे मेस्सी
यही नहीं मेस्सी मुंबई में होने वाले फैशन शो में भी करीब 45 मिनट तक हिस्सा लेंगे. यहां इनके साथ लुई सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी फैशन शो का रुतबा बढ़ाएंगे.
Lionel Messi India Tour LIVE: पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे लियोनेल मेस्सी
अपने इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान लियोनेल मेस्सी अपने मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों, बॉलीवुड हस्तियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निर्धारित बैठक में शामिल होंगे.
Lionel Messi India Tour LIVE: इन 4 शहरों को विजिट करेंगे मेस्सी
2025 भारत दौरे पर लियोनेल मेस्सी कुल 4 शहरों में विजिट करेंगे. जिसमें कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का नाम शामिल है.
Lionel Messi India Tour LIVE: 2025 दौरे पर जलवा नहीं बिखेरेंगे मेस्सी
हालांकि, इस बार मेस्सी भारत दौरे पर कोई मैच नहीं खेलने वाले हैं. मेस्सी का 2025 दौरा पूरी तरह से प्रचार और व्यावसायिक रूप से आयोजित कार्यक्रम है.
Lionel Messi India Tour LIVE: पिछले दौरे पर मेस्सी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिखाया था जलवा
भारत के पिछले दौरे पर लियोनेल मेस्सी का जादू देखने को मिला था. उस दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में फीफा मैत्री मैच में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से शिकस्त दी थी.
Lionel Messi India Tour LIVE: एयरपोर्ट से सीधे होटल चले गए मेस्सी
एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मेस्सी सीधे अपने होटल चले गए. यहां भी होटल के बाहर उनके चाहने वालों की भिड़ लगी रही. हर कोई बस एक बार उनका झलक पाना चाहता था.
Lionel Messi India Tour LIVE: फैंस ने जोरदार तरीके से किया स्वागत
लियोनेल मेस्सी जैसे ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां पहले से ही तैनात उनके चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
#WATCH | West Bengal | Star footballer Lionel Messi arrives in Kolkata, officially kicking off his G.O.A.T India Tour 2025. Visuals from outside the Netaji Subhash Chandra Bose International Airport. pic.twitter.com/WCcWeiH2D8
— ANI (@ANI) December 12, 2025
Lionel Messi India Tour LIVE: करीब 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं लियोनेल मेस्सी
2025 से पहले लियोनेल मेस्सी करीब 14 साल पहले यानी कि साल 2011 में भारत दौरे पर आए थे. उस दौरान भी फैंस ने इनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया था.