विज्ञापन
20 days ago

Lionel Messi India Goat Tour: लियोनेल मेस्सी अपने भारत दौरे के दूसरे चरण के तहत मुंबई पहुंच चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम में वे बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और अन्य मेहमानों से मुलाकात कर रहे हैं और उनके साथ यादगार तस्वीरें ले रहे हैं. साथ ही वो फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री और क्रिकेट के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिले. इसके बाद मेस्सी और इंटर मियामी के उनके साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल एक चैरिटी फैशन शो में रैंप वॉक करेंगे. इसके बाद वह एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच में हिस्सा लेंगे.

Here are the Updates of Lionel Messi Goat Tour India, straight from Mumbai

फैंस का सपना हुआ पूरा

लियोनेल मेस्सी और सचिन तेंदुलकर आखिरकार आमने-सामने आए. दो आइकॉनिक नंबर 10 एक ही स्टेज पर थे. यह सच में सपनों जैसा था. सचिन ने मेस्सी को अपनी इंडिया जर्सी दी, और मेस्सी ने महान बल्लेबाज को 2026 फीफा वर्ल्ड कप की ऑफिशियल बॉल गिफ्ट की.

Lionel Messi Goat Tour India LIVE: मेस्सी ने सचिन को गिफ्ट की वर्ल्ड कप बॉल

सचिन ने मेस्सी को गिफ्ट की अपनी इंडियन जर्सी

सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले मेस्सी

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता और दूसरे डेलीगेट्स मेस्सी, सुआरेज और डी पॉल के साथ स्टेज पर शामिल हुए. सभी ने बच्चों के साथ एक फोटो खिंचवाई.

वानखेड़े स्टेडियम में मेस्सी ने बच्चों के साथ रोंडो खेला

वानखेड़े स्टेडियम में मेस्सी, डी पॉल और लुइस सुआरेज ने कुछ बच्चों के साथ रोंडो में लिया हिस्सा.

सचिन तेंदुलकर पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, जो अपनी पत्नी अमृता के साथ वहां मौजूद हैं.

लियोनेल मेस्सी ने वानखेड़े स्टेडियम में सुनील छेत्री से की मुलाकात

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर से मिले मेस्सी

वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी बॉलीवुड स्टार करीना कपूर और उनके बेटों, तैमूर और जहांगीर से मिले.

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर से मिले मेस्सी

मेस्सी जल्द ही वानखेड़े स्टेडियम के लिए होंगे रवाना

लियोनेल मेस्सी ने ब्रेबोर्न में पैडल टूर्नामेंट से पहले फैंस को हाथ हिलाया. वह जल्द ही वानखेड़े स्टेडियम के लिए रवाना होंगे. जहां महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मौजूद रहने की उम्मीद है. 

Lionel Messi GOAT India Tour Live: मेस्सी ब्रेबोर्न स्टेडियम पहुंच गए हैं.

Lionel Messi GOAT India Tour LIVE:: मुंबई में फैंस हुए क्रेजी

Lionel Messi GOAT India Tour LIVE: मेस्सी करेंगे सचिन तेंदुलकर-विराट कोहली और रोहित शर्मा से मुलाकात

मेस्सी रविवार शाम को क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया में एक इवेंट के लिए महान सचिन तेंदुलकर के साथ शामिल होंगे, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के भी शामिल होने की संभावना है। इसके बाद उनके वानखेड़े स्टेडियम में एक एग्ज़िबिशन मैच देखने जाने की उम्मीद है, जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी शामिल होंगे, जो शाम करीब 5:00 बजे होगा.

Lionel Messi GOAT India Tour LIVE: लियोनेल मेसी अपने GOAT टूर के तीसरे पिट स्टॉप के लिए मुंबई पहुंचे

 अर्जेंटीना के फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी अपने GOAT टूर के तीसरे पिट स्टॉप के लिए रविवार दोपहर यहां पहुंचे. उम्मीद है कि वह शाम को वानखेड़े स्टेडियम जाने से पहले, ब्रेबोर्न स्टेडियम के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पैडल GOAT कप इवेंट में शामिल होंगे.

Lionel Messi LIVE: मेस्सी ताज होटल पहुंचे

Lionel Messi LIVE: सतद्रु दत्ता को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

कोलकाता में गिरफ्तारी के बाद आयोजनकर्ता सतद्रु दत्ता को जमानत नहीं मिली है. सॉल्ट लेक स्टेडियम में हिंसा भड़कने के बाद दत्ता को गिरफ्तार किया गया था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक दत्ता को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. 

Lionel Messi LIVE: वानखेड़े स्टेडियम में मेस्सी का कार्यक्रम

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पैडल प्रदर्शनी मैच समाप्त होने के बाद लियोनेल मेस्सी शाम 5:40 बजे वानखेड़े स्टेडियम जाएंगे. वहां उनके साथ शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर भी नजर आएंगे. वानखेड़े स्टेडियम में सात खिलाड़ियों की एक प्रदर्शनी फुटबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है. कई बॉलीवुड हस्तियों के भी यहां भाग लेने की संभावना है. 

Lionel Messi LIVE: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली आए हैं कोहली

मुंबई में विराट कोहली और लियोनेल मेस्सी के मुलाकात की अटकलें लगाई जा रही है. मगर ये बात सत्य नहीं है. माना जा रहा है कि कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली आए हैं, ना कि मेस्सी से मुलाकात के लिए. 

Lionel Messi LIVE: क्या कोहली से मिलेंगे मेस्सी?

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन से भारत लौट आए हैं. कई प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि वे फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी से मिलने आए हैं, जो रविवार को मुंबई पहुंचे हैं. 

Lionel Messi LIVE: मेस्सी के लिए फैन का छलका प्यार

Lionel Messi LIVE: मेस्सी मुंबई पहुंचे

Lionel Messi LIVE: करीब 14 साल बाद भारत दौरे पर आए हैं मेस्सी

इससे पहले मेस्सी करीब 14 साल पहले यानी कि 2011 में भारत दौरे पर आए थे. उस दौरान उन्होंने अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की तरफ से वेनेजुएला के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलना था.

Lionel Messi LIVE: मुंबई में जानें टिकटों का क्या रहा दाम

मुंबई में करीब सारे टिकट बिक चुके हैं और उपलब्ध टिकटों की कीमत 8850 रुपये से 14,750 रुपये के बीच है.

Lionel Messi LIVE: मेस्सी के दूसरे दिन का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है

मेस्सी आज मुंबई में रहेंगे. जहां CCI में चैरिटी के लिए एक फैशन शो, क्रिकेटरों के साथ पैडल मैच और कोचिंग क्लीनिक का आयोजन किया गया है. इन सब चीजों के बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक कार्यक्रम होगा. जहां खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर के साथ वह पैडल मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस पैडल मैच में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हो सकते हैं. इसके बाद करीब 45 मिनट का फैशन शो होगा. जहां जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान और जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हो सकते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com