
IPL 2022: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को इस सीजन में पहली जीत मिली है. सीएसके ने आरसीबी (CSK vs RCB) को 23 रन से हराकर पहली जीत हासिल की. चेन्नई की जीत में शिबम दुबे ने कमाल की बल्लेबाजी की और 46 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में दुबे ने 5 चौके औऱ 8 छक्के लगाए. दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सीएसके लिए जहां दुबे ने 95 तो वहीं रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंद पर 88 रन बनाकर टीम के स्कोर को 216 तक ले जाने में सफल रहे. बेंगलोर की टीम 9 विकेट पर 193 रन बनाकर आउट हो गई और चेन्नई को 23 रन से जीत मिली. सीएसके के स्पिनर महीष तीक्ष्णा ने 4 विकेट लेकर चेन्नई के लिए जीत संभव कर दिखाई. सीएसके की जीत में जहां महीष तीक्ष्णा, शिबम दुबे और उथप्पा ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन इसके अलावा मुकेश चोधरी (Mukesh Choudhary) का नाम भी सुर्खियों में आया. कैप्टन कूल का जूता बहुत बड़ा है, उसमें पांव डालने की हिमाकत कोई ना ही करें
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
दरअसल चोधरी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करके सीएसके को बड़ी सफलता जरूर दिलाई थी लेकिन बेंगलोर की पारी के दौरान उन्होंने एक नहीं बल्कि दो कैच टपका दिए. मुकेश ने सबसे पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का कैच छोड़ा फिर शाहबाज का भी कैच नहीं ले पाए. जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. मुकेश फिर काफी निराश दिखे, ऐसा लगा कि उनका मनौबल पूरी तरह से टूट गया है. लेकिन जब शाहबाज को महीष तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) ने बोल्ड आउट कर सीएसके को बड़ी सफलता दिलाई तो धोनी ने कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है.
#CSKvsRCB pic.twitter.com/ezEsWeZbhc
— Kamaljeet Singh (@jitkamalrajput) April 12, 2022
दरअसल शाहबाज स्पिनर तीक्ष्णा की मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड हुए और सभी सीएसके खिलाड़ी इसका जश्न मनानें लगे, लेकिन धोनी (MS Dhoni Won The Heart) ने जश्न न मनाकर सीधे युवा मुकेश चोधरी के पास गए और कंधे पर हाथ रखकर उनको मोटिवेट करने लगे.
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 12, 2022
Great to see Dhoni put an arm around Mukesh after that wicket.#IPL2022 #CSKvsRCB pic.twitter.com/GQ0sixQxvS
— Ashmin Aryal (@AryalAshmin) April 12, 2022
धोनी के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर धोनी के इस दिल जीतने वाले जेस्चर की बात होने लगी. फैन्स भी माही के अंदाज को देखकर गदगद हो गए. बता दें कि मुकेश ने सबसे पहले सुयश प्रभुदेसाई का कैच 12वें ओवर में छोड़ा था फिर इसके बाद 14वें ओवर में कार्तिक का कैच भी उनके हाथ से फिसल गया. ऐसे में हर तरफ मुकेश की खराब फील्डिंग को लेकर बात होने लगी थी लेकिन धोनी ने अपने युवा खिलाड़ी का ख्याल रखा और मैच के दौरान ही मोटिवेट कर फैन्स का दिल जीत लिया. IPL 2022 : शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा ने रचा इतिहास, चेन्नई के लिए बनाया यह खास रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं