
Dismissal of Rohit Sharma viral: आईपीएल के 1000वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स क 6 विकेट से हरा दिया. मैच में टिम डेविड ने कमाल किया और 14 गेंद पर 45 रन बनाकर मुंबई को शानदार जीत दिला दी. मैच में तिलक वर्मा ने भी अच्छा साथ दिया और 21 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा सर्यकुमार यादव का भी जलवा देखने को मिला जिन्होंने 29 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली. मुंबई के बल्लेबाजों ने कमाल किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाबी जरूर पाई लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
दरअसल, मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा केवल 3रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए. लेकिन उनके विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच दिया. दरअसल, टीवी रिप्ले में ऐसा प्रतित हो रहा था कि गेंद के स्टंप पर लगने से गिल्ली नहीं गिरी है बल्कि संजू सैमसन के दस्ताने के लगने से गिरा है. स्लो मोशन में देखने के बाद ऐसा ही प्रतित हो रहा था.
Unfair #RohitSharma𓃵 #MumbaiIndians #umpire #HBDRohitSharma #MIvsRR #RohitSharma #BCCI pic.twitter.com/SbXDtY9egt
— Bhargav Jupalli (@bhargav_jupalli) April 30, 2023
जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस शुरू हो गई. हुआ ये भी कि जैसे ही रोहित ने इसको लेकर रिव्यू भी नहीं लिया लेकिन बार-बार रिप्ले में देखने के बाद यकीनन ऐसा लग रहा था कि विकेटकीपर के दस्ताने के लगने से ही स्टंप पर लगी गिल्ली गिरी लेकिन रोहित तबतक पवेलियन लौट चुके थे. सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
Is the stump hit Sanju Samson's glove? or Umpire gave the correct decision against Rohit Sharma? 🤔
— रोशन तिवारी 🇮🇳 (@Roshankt099) April 30, 2023
📸: Jio Cinema | #MIvRR pic.twitter.com/Tf6jp8SdGF
Everyone crying for Rohit wicket
— பார்த்திபன் 🎏 (@parthii03) May 1, 2023
A clear gab between stumps and gloves 🧤 .
Sanjusamson pic.twitter.com/cvTRy1G2Ia
Rohit was not bowled by bowler Sandeep...he was bowled by Sanju Samson... pic.twitter.com/rL1wvDIZ0e
— XXX (@ajayparwal) April 30, 2023
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली जिसके दम पर राजस्थान ने 212 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे मुंबई ने 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. Yashasvi Jaiswal को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* सांसे थमा देने वाले मैच में जडेजा की गेंद पर धोनी ने ललचा कर बैटर को किया स्टंप, Video
* सरफराज खान ने क्रीज पर लेटकर लगाया अजब-गजब शॉट, देखकर फैन्स के बीच मचा बवाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं