विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2023

सरफराज खान ने क्रीज पर लेटकर लगाया अजब-गजब शॉट, देखकर फैन्स के बीच मचा बवाल, Video

IPL में सरफराज खान ( Sarfaraz Khan) का लगातार फ्लॉप होना, फैन्स को हैरान कर रहा है. घरेलू क्रिकेट में धमाका करने वाले सऱफराज से फैन्स को इस आईपीएल में काफी उम्मीद थी. लेकिन उनकी बल्लेबाजी इस सीजन के आईपीएल में बेहद ही खराब रही है.

सरफराज खान ने क्रीज पर लेटकर लगाया अजब-गजब शॉट, देखकर फैन्स के बीच मचा बवाल, Video
सरफराज खान के इस शॉट ने फैन्स को बनाया दीवाना

IPL में सरफराज खान ( Sarfaraz Khan) का लगातार फ्लॉप होना, फैन्स को हैरान कर रहा है. घरेलू क्रिकेट में धमाका करने वाले सऱफराज से फैन्स को इस आईपीएल में काफी उम्मीद थी. लेकिन उनकी बल्लेबाजी इस सीजन के आईपीएल में बेहद ही खराब रही है. दिल्ली की ओर से खेल रहे सरफराज ने अबतक आईपीएल 2023 में 4 मैच खेले हैं और इस दौरान केवल 53 रन ही बना सके हैं. 29 अप्रैल को दिल्ली में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में सरफराज के लिए एक मौका था लेकिन इस मौके पर एक बार फिर यह बल्लेबाज खड़ा नहीं हो सका. हैदराबाद के खिलाफ सरफराज ने 10 गेंद पर केवल 9 रन ही बना सके. सऱफराज को गेंदबाज टी नटराजन ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

क्रीज पर लेट कर लगाया चौका, देखने वालों के उड़े होश
हैदराबाद के खिलाफ मैच में सरफराज से काफी उम्मीद थी. उम्मीद पर सरफराज खड़े भी उतर रहे थे, जब उन्होंने टी नटराजन की गेंद पर एक ऐसा चौका जमाया जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं. नटराजन की गेंद पर सरफराज ने क्रीज पर लेट कर विकेटकीपर के पीछे से चौका जमाया. सरफराज के शॉट ने महफिल लूट ली थी. दिल्ली के फैन्स में यह आस जग गई थी कि यहां से यह बल्लेबाज कैपिटल्स की टीम की तकदीर बदल देगा, लेकिन दुर्भाग्य सरफराज के साथ थी. 

अगली गेंद पर टी नटराजन ने फेंकी जबरदस्त यॉर्कर
अजीबोगरीब चौका जमाकर सरफराज के चेहरे पर आत्मविश्वास झलकने लगी थी. लेकिन यॉर्कर फेंकने में माहिर टी नटराजन (T. Natarajan) ने अगली गेंद पर एक ऐसी यॉर्कर फेंकी, जिसका जवाब सरफराज के पास नहीं था. सरफराज ने यॉर्कर गेंद को बैठकर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद इतनी सटीक लेंथ पर थी कि बैट औऱ बल्ले को कई संपर्क नहीं हुआ और सरफराज का ऑफ स्टंप उखड़ गया. नटराजन ने अपनी कमाल की यॉर्कर गेंद पर सरफराज को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी थी. वहीं, बोल्ड होने के बाद सरफराज ने पलट कर देखना भी मुनासिब नहीं समझा और सीधे पवेलियन के रास्ते निकल पड़े. 

फैन्स भी हैरान
सरफराज के लगातरा फ्लॉप होने से फैन्स हैरान हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद भी आईपीएल में फ्लॉप होना फैन्स को निराश कर रहा है. दिल्ली के फैन्स या यूं कहे क्रिकेट के फैन्स यह समझ नहीं पा रहे कि आखिर आईपीएल में सरफराज जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज सफल क्यों नहीं हो रहा है...

वैसे, WTC Final के लिए टीम इंडिया में मिली जगह
WTC Final के लिए सफराज को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया है. सरफराज के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) और और इशान किशन (Ishan Kishan)  भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर इंग्लैंड जाएंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "विश्व कप साल आ गया, "थ्री-डी" प्लेयर छा गया", विजय शंकर की मैच जिताऊ पारी के बाद फैंस के मजेदार कमेंट
* Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ लाइव मैच में पाकिस्तान ने कर दिया कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही किरकिरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com