विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

जीत के बाद धोनी को लेकर सवाल पूछा तो भड़क गए कोहली, जानिए क्या दिया जवाब

मैच के बाद जब विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो वो काफी खुश नजर आ रहे थे. लेकिन एक सवाल ने विराट कोहली को फिर नाराज कर दिया.

जीत के बाद धोनी को लेकर सवाल पूछा तो भड़क गए कोहली, जानिए क्या दिया जवाब
मैच के बाद जब विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो वो काफी खुश नजर आ रहे थे. लेकिन एक सवाल ने विराट कोहली को फिर नाराज कर दिया.
नई दिल्ली: तीसरे मैच में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत करके टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत ली. बारिश की वजह से मैच 8-8 ओवर का हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 67 रन बनाए. रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टीम इंडिया ने इस मैच को 6 रन से जीता. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.  जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. मैच के बाद जब विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो वो काफी खुश नजर आ रहे थे. लेकिन एक सवाल ने विराट कोहली को फिर नाराज कर दिया. जब कोहली से एक पत्रकार ने धोनी की फॉर्म पर और टीम में जगह को लेकर सवाल किया. 

पढ़ें: बारिश से प्रभावित मैच में 6 रन से जीती टीम इंडिया, सीरीज 2-1 से अपने नाम की​
 
ms dhoni virat kohli india vs england

कोहली ने किया धोनी का बचाव
कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा- 'मुझे समझ नहीं आता लोग सिर्फ उनके ऊपर उंगुली क्यों उठा रहे है. अगर मैं 3 मैच में रन न बनाऊ, तो मेरे ऊपर कोई उंगुली नहीं उठाएगा, क्योंकि मैं 35 साल का नहीं हूं, तो उनके साथ ऐसा क्यों, राजकोट में उस समय स्थिति ऐसी थी, कि अगर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए आता, तो उसय वो भी रन नहीं बना सकता था. किसी को भी धोनी पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है.'

पढ़ें: बांग्लादेश के इस क्रिकेटर ने की शादी, लोगों ने पत्नी को देखकर बोला- क्या खून पीती है​

पहले भी हो चुकी है आलोचना
राजकोट टी20 में जब धोनी रन नहीं बना पाए तो हर किसी ने धोनी की आलोचना करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दे डाली. दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी उनके 6 नंबर पर उतरने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें 4 नंबर पर भेजा जाना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com