भारतीय कप्तान विराट कोहली जल्द ही अपना रेस्त्रां शुरू करने जा रहे हैं
खास बातें
- यह कैसा कॉम्बिनेशन है भाई !
- जब विराट साहा की खाने की थाली देखकर हैरान रह गए !
- ऐसे भी कोई खाता है भाई !
नई दिल्ली: रोज-मर्रा के जीवन में सभी लोगों का और अलग-अलग तरह खान-पान होता है. खासकर भारत जैसे देश में, जहां हर कुछ किमी. बाद ही भाषा और रहन-सहन बदल जाता है, लेकिन इसके बावजूद कुछ बातें सामान्य होती हैं, जो सभी साझा करते हैं. लेकिन जब इससे कुछ उलट होता है, तो बहुत ही हैरानी भरा होता है. और कुछ ऐसा ही भारत के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के खाने के संयोजन के साथ भी ऐसा ही है, जिसकी पोल पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खोल कर रख दी है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला न खेलने वाले विराट कोहली ने हाल ही में खासा समय जल्द ही अपने शुरू होने जा रहे रेस्त्रां की तैयारियों में बिताया. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एंकर मनीष पॉल के साथ कई पहलुओं पर बातचीत की. इसी बातचीत में विराट ने पॉल के विचित्र खान-पान की आदत पर कोहली से सवाल किया था.
SPECIAL STORIES:
प्रदर्शन, हालात के हिसाब से 4 में से यह पेसर बुमराह की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे, लेकिन....
बातचीत में विराट ने कहा कि अगर मैंने खाने के दौरान किसी शख्स का बहुत ही विचित्र संयोजन देखा है, तो वह ऋद्धिमान साहा हैं. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि एक बार मैंने देखा कि उनकी खाने की प्लेट में बटर चिकन, रोटी सलाद है. साथ ही, वहां रसगुल्ला भी रखा हुआ था. कोहली बोले कि मैंने देखा कि सााहा ने दो-तीन बाइट रोटी और सलाद के खाए. और उसके बाद वह पूरा रसगुल्ला गटक गया. इसके बाद मैंने उनसे पूछा, "साहा यह तुम क्या कर रहे हो?"
विराट ने आगे कहा कि इस पर साहा ने कहा कि वह सामान्य तौर पर ऐसे ही खाना खाते हैं. लेकिन ऐसा भी समय रहा, जब कोहली के अनुसार उन्होंने साहा को कई बार दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाते हुए देखा. साहा ये चीजें एक साथ खाते हैं. उदाहण के दौरान चावल के दो पौर और इसके बाद आइसक्रीम. निश्चित ही, यह हैरानी वाली बात है क्योंकि एक साथ ऐसा संयोजन लगभग न के बराबर ही लोगों को खाते देखा गया है. आइसक्रीम और मीठा आमतौर पर खाना खत्म करने के बाद बाद लोग खाते हैं, लेकिन कोहली ने अब साहा के खाने की स्टाइल की पोल दुनिया के सामने खोल दी है.
यह भी पढ़ें:
कोच द्रविड़ ने T20 World Cup से पहले बॉलरों से की यह मांग, क्या पूरी होगी कोच की मांग
'सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के लिए रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय
' टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?