विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के लिए रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय

Ind vs Sa T20I: सूर्यकुमार खत्म हुई सीरीज में बारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में 59.50 के औसत और 195.08 के स्ट्रा. रेट से 119 रन बनाए.

सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1  बल्लेबाज के लिए  रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय
IND vs SA: वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब सूर्यकुमार नंबर एक की पायदान रिजवान से छीन लेंगे
नई दिल्ली:

हाल ही में एशिया कप और खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग (Icc T20 Ranking) में नंबर-1 बल्लेबाज की टक्कर आने वाले दिनों में और कड़ी होने होने जा रही है. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में पचासा जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्रदर्शन का इनाम मिला है. और एक बात साफ है कि अगले कुछ दिनों में उनके और मोहम्मद रिजवान के बीच नंबर-1  लिए टक्कर बहुत ही प्रचंड होने जा रही है .

टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?

भारत को फिर टी20 वर्ल्ड कप जीताने के लिए MS Dhoni अपने पुराने लुक में लौटे, देखिए उनका ये मजेदार Video

सूर्यकुमार खत्म हुई सीरीज में बारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में 59.50 के औसत और 195.08 के स्ट्रा. रेट से 119 रन बनाए. नतीजा यह निकला कि सूर्यकुमार ने खुद को रिजवान से सिर्फ 16 प्वाइंट्स की दूरी पर ला खड़ा किया. 

रिजवान भी खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सात मैचों की सीरीजी में सबसे ज्यादा रन (316) बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. लेकिन जब रिजवान को छठे मैच से आराम दिया गया, तो इसका नतीजा यह निकाल कि एक मैच के जाने रिजवान अपने और सूर्यकुमार के बीच के अंतर को बड़ा नहीं कर सके. 

बहरहाल, अब यह जंग दोनों के बीच इतनी कड़ी हो चली है. सच यह है कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यादव एक और बड़ी पारी खेल देते, तो वह रिजवान से नंबर एक की पायदान छीन सकते थे, लेकिन अब इन दोनों के बीच ही असल टक्कर अब अक्टूबर 23 को होगी. और जो बल्लेबाज भारत-पाकिस्तान के बीच इस अहम मुकाबले में बड़ी पारी खेलेगा, उसके नंबर एक बल्लेबाज बनने के आसार ज्यादा होंगे.
 

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को बड़ा झटका, कुश्ती और तीरंदाजी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले CWG 2026 से हटाए गए

मोहम्मद शमी, सिराज या चाहर? कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कौन लेगा टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह

रोहित शर्मा का 100% रिकॉर्ड, भारत के फुल टाइम कप्तान के रुप में लगातार 10 सीरीज जीत रचा इतिहास

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: