हाल ही में एशिया कप और खासकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग (Icc T20 Ranking) में नंबर-1 बल्लेबाज की टक्कर आने वाले दिनों में और कड़ी होने होने जा रही है. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में पचासा जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्रदर्शन का इनाम मिला है. और एक बात साफ है कि अगले कुछ दिनों में उनके और मोहम्मद रिजवान के बीच नंबर-1 लिए टक्कर बहुत ही प्रचंड होने जा रही है .
टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?
सूर्यकुमार खत्म हुई सीरीज में बारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में 59.50 के औसत और 195.08 के स्ट्रा. रेट से 119 रन बनाए. नतीजा यह निकला कि सूर्यकुमार ने खुद को रिजवान से सिर्फ 16 प्वाइंट्स की दूरी पर ला खड़ा किया.
रिजवान भी खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सात मैचों की सीरीजी में सबसे ज्यादा रन (316) बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. लेकिन जब रिजवान को छठे मैच से आराम दिया गया, तो इसका नतीजा यह निकाल कि एक मैच के जाने रिजवान अपने और सूर्यकुमार के बीच के अंतर को बड़ा नहीं कर सके.
बहरहाल, अब यह जंग दोनों के बीच इतनी कड़ी हो चली है. सच यह है कि अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यादव एक और बड़ी पारी खेल देते, तो वह रिजवान से नंबर एक की पायदान छीन सकते थे, लेकिन अब इन दोनों के बीच ही असल टक्कर अब अक्टूबर 23 को होगी. और जो बल्लेबाज भारत-पाकिस्तान के बीच इस अहम मुकाबले में बड़ी पारी खेलेगा, उसके नंबर एक बल्लेबाज बनने के आसार ज्यादा होंगे.
* मोहम्मद शमी, सिराज या चाहर? कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कौन लेगा टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह
* रोहित शर्मा का 100% रिकॉर्ड, भारत के फुल टाइम कप्तान के रुप में लगातार 10 सीरीज जीत रचा इतिहास
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं