Virat Kohli record: वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली अब आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले कुमार संगकारा के नाम थे. संगकारा ने 320 रन बनाए थे. अब कोहली इस मामले में उनसे आगे निकल गए हैं. दरसअल, जैसे ही कोहली ने 41 रन बनाने में सफलता पाई, वैसे ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. (IND vs AUS World Cup Final)
HISTORY AT THE NARENDRA MODI STADIUM....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
Virat Kohli has the most runs in all ICC Finals. pic.twitter.com/NHtLEXY3ly
Virat Kohli has 8 fifty plus scores in ICC Tournaments Knockouts - Most by any players in the history.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 19, 2023
- KING KOHLI, THE GOAT. 🐐 pic.twitter.com/zIu7rw86rn
The happiness on Anushka Sharma and her mother's face when Virat Kohli reached his fifty. pic.twitter.com/D7MnZ6kS7Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (IND) 321*
कुमार संगकारा (श्रीलंका) 320
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 270
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) 262
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 247
केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) 227
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) 176
गौतम गंभीर (IND) 172
History - Virat Kohli now becomes most runs scorer in ICC Tournaments Finals.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 19, 2023
- KING KOHLI CREATED HISTORY...!!!! pic.twitter.com/YKl8XT8apC
विश्व कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज
2015, स्टीवन स्मिथ (5)
2019, विराट कोहली (5)
2023, विराट कोहली (5)
इससे पहले विराट कोहली एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. इसके अलावा कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने, उन्होंने रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया. पोंटिंग ने 37 मैच में 1775 बनाए थे. वहीं, वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने वर्ल्डकप में 2278 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो भारत के खिलाफ ऑस्ट्र्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए थे तो वहीं गिल 4 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इस मैच में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हैं. दूसरी ओर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो उस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से हरा दिया था. इसबार देखना है कि 20 साल बाद भारतीय टीम उस हार का बदला ले पाती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं