India vs Australia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और भारत ने 11 ओवर के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रुप में लगा जो 4 रन बना पाए.
भारत को इसके बाद रोहित शर्मा के रुप में दूसरा झटका लगा जो एक बार फिर अर्द्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए. वहीं श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, खबर लिखे जाने तक विराट कोहली क्रीज पर थे और उन्होंने मैच में आते ही जैसे ही अपनी पारी का पहला चौका लगाया, वैसे ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
दरअसल, विराट कोहली ने क्रीज पर आने के बाद पहले तीन रन सिंगल लेकर बटोरे और इसके बाद उन्होंने चौका जड़ा. इस चौके के साथ ही विराट कोहली विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए. उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है. इस मैच से पहले विराट को उनसे पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ चार रनों की जरुरत थी.
रिकी पोंटिंग ने विश्व कप की 46 पारियों में 45.86 की औसत के साथ 1743 रन बनाए हैं. इस दौरान रिकी पोंटिंग के बल्ले से पांच शतक और 6 अर्द्धशतक आए हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली ने नाम विश्व कप में पांच शतक और 11 अर्द्धशतक हैं. विराट कोहली विश्व कप का अपना 37वां मैच खेल रहे हैं और उन्होंने रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर है. सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों की 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. रोहित शर्मा ने 28 मैचों में 62.40 की औसत से 1560 रन बनाए हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
यह भी पढ़ें: India vs Australia Final: फाइनल में रोहित शर्मा हारे टॉस, भारत का जीतना तय ! रिकॉर्ड दे रहे गवाही
यह भी पढ़ें: India vs Australia Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन योद्धाओं के साथ उतरे हैं रोहित शर्मा, ऐसी है प्लेइंग XI
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं