विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2017

...तो इसलिए कोहली बन रहे हैं टीम इंडिया के 'विराट' कप्तान, जानिए क्या है इसका राज

...तो इसलिए कोहली बन रहे हैं टीम इंडिया के 'विराट' कप्तान, जानिए क्या है इसका राज
विराट कोहली हमेशा सीखने के लिए तैयार रहते हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के सभी बड़े जानकारों से अपना लोहा मनवा लिया है. कई बार नाकाम होकर भी विराट जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, शायद इसमें उनके सीखने की कला का बड़ा योगदान है. यही बात अब उनकी कप्तानी पर भी लागू होती दिख रही है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर विराट के इस रवैये से बेहद खुश नजर आते हैं. वह मानते हैं कि विराट का यह रवैया टीम और खुद उन्हें लंबे समय में बड़ा फायदा पहुंचाएगा. गावस्कर ने विराट कोहली को मिल रहीं सफलताओं के पीछे के कारणों पर चर्चा करते हुए कई अहम चीजें साझा कीं...

बल्लेबाजी में बड़े से बड़े गेंदबाज के छक्के छुड़ा चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, "देखिए कितनी अच्छी बात है. विराट युवा हैं और सीनियर्स पर भरोसा दिखा रहे हैं. उनके अनुभव का इस्तेमाल कर रहे हैं. विकेटकीपर कप्तान का सबकुछ होता है. विकेटकीपर ही बताता है कि बल्लेबाज किस गेंदबाज के खिलाफ नर्वस है, तब आप उस गेंदबाज को ले आते हैं. विकेटकीपर बताता है कि फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर किसी को लगाना चाहिए या मिड ऑफ को सीधा करना चाहिए या स्लिप में फील्डर लगाना चाहिए. विराट दूर रहते हैं, लेकिन ऐसे में उन्हें मैच के बारे में सब पता रहता है. यह बड़ी बात है. बहुत बड़ी बात है."

मैचों के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट और पूर्व कप्तान एमएस धोनी अक्सर रणनीतियों पर बात करते नजर आते हैं. यह तस्वीरें टीम के साथ फैन्स का मनोबल भी ऊंचा करती हैं. अहम मौकों पर विराट मैच में अपने विवेक के साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी और आशाीष नेहरा जैसे दिग्गजों के अनुभव का फायदा उठाने से नहीं चूकते.

कप्तान विराट कोहली कहते हैं, "आपने फील्ड पर देखा होगा, मैं एमएसडी और आशीष नेहरा से सलाह ले रहा था. हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में मैं थोड़ी कप्तानी कर चुका हूं, लेकिन वनडे और टी20 में गेम तेजी से बदलते हैं. ऐसे में किसी के पास अनुभव है तो सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है."

विराट खासकर कप्तान धोनी के बहुत कायल हैं. 76 टी-20 में धोनी की पहली अर्द्धशतकीय पारी के बाद कोहली ने उन्हें खूब सराहा.

विराट कोहली कहते हैं, "लोग कहेंगे कि यह उनका पहला अर्द्धशतक है, लेकिन लोग ऐसे ही बिना समझे बात करते हैं. वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते रहे हैं... वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. वह एक मैच विनर और अनमोल खिलाड़ी हैं."

तीनों ही फॉर्मेट में हाल ही में कप्तान बने विराट कोहली बल्ले के साथ अपने रवैये से भी सबको प्रभावित कर रहे हैं. उनके सीखने की कला ही शायद उन्हें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी से लेकर बेहतरीन कप्तान का तमगा हासिल करवा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, सुनील गावस्कर, टीम इंडिया, एमएस धोनी, क्रिकेट मैच, Virat Kohli, Cricket News In Hindi, Sunil Gavaskar, Team India, MS Dhoni, Cricket Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com