विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2023

VIDEO: "हम TV पर देखते हुए बड़े हुए हैं और अब...", कप्तान गायकवाड़ ने Asian Games के लिए बताई दिली इच्छा

ऋतुराज गायकवाड़ को सितंबर में चीन में आयोजित होने वाले Asian Games 2023 के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है

VIDEO: "हम TV  पर देखते हुए बड़े हुए हैं और अब...", कप्तान गायकवाड़ ने Asian Games के लिए बताई दिली इच्छा
ऋतुराज गायकवाड़ को Asian Games 2023 के लिए भारत का कप्तान चुना गया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गायकवाड़ करेंगे एशियाई खेलों में भारत की कप्तानी
टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी प्रतियोगिता
BCCI ने कर दिया है टीम का ऐलान
रोसीयू (डोमिनिका):

एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर उत्साहित ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम स्वर्ण पदक के साथ पोडियम पर खड़ी रहे जिससे कि भारत का राष्ट्रगान बजे.  एशियाई खेलों का आयोजन विश्व कप के साथ होगा ऐसे में BCCI ने इस महाद्वीपीय आयोजन के लिए दूसरे स्तर की टीम की घोषणा की है. एकदिनी विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जबकि टी20 प्रारूप में खेला जाने वाले एशिया कप में पुरुष क्रिकेट का आयोजन 28 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगा.

यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा

"हर दिन 300 शॉट और...", रॉयल्स कोच ने बताए 5 तरीके कैसे जायसवाल के खेल पर काम किया

बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में गायकवाड़ ने कहा, ‘ हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतकर पोडियम में खड़े होकर राष्ट्रीय गान सुनना है.' यह 26 साल का खिलाड़ी वर्तमान में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वह भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने एक वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में महाराष्ट्र के इस ‘रन-मशीन' के लिए यह अपनी क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर होगा.

गायकवाड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मौका कुछ खास है और हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे जिससे देश के लोगों को गर्व होगा. एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए पदक जीतना वास्तव में रोमांचक होगा.' चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिसे हम हमेशा टीवी पर देखते हुए बड़े हुए हैं. हमने एथलीटों को देश के लिए जीतते हुए देखा है. अब हमें ऐसा मौका मिला है. यह वास्तव में विशेष होगा.'

उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए खेलना वास्तव में एक गर्व की अनुभूति है, और इतने बड़े आयोजन में टीम का नेतृत्व करना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और मेरे साथ मौजूद सभी टीम सदस्यों के लिए एक बड़ा अवसर होगा.' एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: