पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. इस दिशा में लगातार केंद्र सरकार द्वार कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं कश्मीर में भी छिपे हुए आंतकियों को पकड़ने के लिए नियमित रूप से अभियान जारी है. इसी बीच ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा कि अगर भारत की ओर से सिंधु नदी को लेकर कोई भी कंस्ट्रक्शन शुरू होता है तो इसे 'भारतीय आक्रमण' माना जाएगा. वहीं लगातार 10वें दिन पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इस पर भारतीय सेना ने भी उचित जवाब दिया. यहां आपको ये भी बता दें कि यूजी द्वारा 4 मई यानी कि आज नीट 2025 की परीक्षा रखी गई है. इसमें 22.7 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे और इसके लिए 5453 सेंटर्स निर्धारित हैं. साथ ही आज उत्तराखंड के चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. इस दौरान बद्रीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया. इसके अलावा देश और दुनिया की अन्य सभी बड़ी जानकारी के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
LIVE UPDATES:
कोटा में नीज परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा ने NEET परीक्षा से एक रात पहले फांसी लगा ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही है.
केरल: तिरुवनंतपुरम के पास ऑटो रिक्शा, कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में लगी आग
केरल: तिरुवनंतपुरम के केशवदासपुरम के पास ऑटो रिक्शा, कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से की बातचीत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ धाम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बातचीत की. बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami interacts with locals and devotees at Shri Badrinath Dham.
— ANI (@ANI) May 4, 2025
The portals of Badrinath Dham opened for the devotees today. pic.twitter.com/jNBIjf9QxG
पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन
03-04 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसपर भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया.