पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. इस दिशा में लगातार केंद्र सरकार द्वार कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं कश्मीर में भी छिपे हुए आंतकियों को पकड़ने के लिए नियमित रूप से अभियान जारी है. इसी बीच ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा कि अगर भारत की ओर से सिंधु नदी को लेकर कोई भी कंस्ट्रक्शन शुरू होता है तो इसे 'भारतीय आक्रमण' माना जाएगा. वहीं लगातार 10वें दिन पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इस पर भारतीय सेना ने भी उचित जवाब दिया. यहां आपको ये भी बता दें कि यूजी द्वारा 4 मई यानी कि आज नीट 2025 की परीक्षा रखी गई है. इसमें 22.7 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे और इसके लिए 5453 सेंटर्स निर्धारित हैं. साथ ही आज उत्तराखंड के चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं. इस दौरान बद्रीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया. इसके अलावा देश और दुनिया की अन्य सभी बड़ी जानकारी के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
LIVE UPDATES:
पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी और वायुसेना प्रमुख के बीच हुई महत्वपूर्ण मुलाकात
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वायुसेना प्रमुख एपी सिंह रविवार दोपहर को प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 40 मिनट तक प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी. इससे पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. मौजूदा समय में यह मुलाकातें काफी अहम हैं. खास तौर पर यह तब और भी अहम हो जाती है जब पाकिस्तान बीते 10 दिनों से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.
पंजाब में नशे के खिलाफ जनआंदोलन, गांव-वार्ड स्तर पर कमेटियां सक्रिय
पंजाब में चल रही नशे के खिलाफ मुहिम अब जनआंदोलन का रूप लेती नजर आ रही है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोग इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और सरकार का साथ देने के लिए गांव और वार्ड स्तर पर गठित समितियों से जुड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में रविवार को पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पटियाला पहुंचे, जहां उन्होंने गांव और वार्ड स्तर पर गठित नशा विरोधी कमेटियों को सौगंध दिलाई कि वे अपने क्षेत्रों को नशामुक्त बनाने के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के साथ-साथ कई विधायक भी मौजूद रहे.
जम्मू-कश्मीर: रामबन में खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन सैनिकों की मौत
जम्मू और कश्मीर: रामबन में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे तीन सैनिकों की मौत हो गई. पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया. ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और मृतकों को रामबन जिला अस्पताल लाया जा रहा है.
मीटिंग के बाद पीएम मोदी के आवास से रवाना हुए एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह
दिल्ली: मीटिंग के बाद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम से रवाना हुए.
#WATCH | Delhi: Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal, Amar Preet Singh leaves from 7 LKM, Prime Minister Narendra Modi's residence. pic.twitter.com/lvpnfIOvpD
— ANI (@ANI) May 4, 2025
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा, "हमारी नई नीति का असर छत्तीसगढ़ में दिख रहा है... हमारी औद्योगिक नीति से प्रभावित होकर देश-विदेश से उद्यमी आकर्षित हो रहे हैं. अब तक 4.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं."
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक्स अकाउंट्स पर भारत में रोक
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान के भारत में 'एक्स' अकाउंट पर रोक लगा दी गई है.
विजवाड़ा के कई हिस्सों में तेज बारिश
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया.
दिल्ली में पूर्वी जिला पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के शहर में रह रही छह बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया
दिल्ली में पूर्वी जिला पुलिस ने बिना वैध दस्तावेजों के शहर में रह रही छह बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंडावली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने एक महिला को पकड़ा, जिससे पूछताछ के बाद पहाड़गंज इलाके से पांच अन्य महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मीम अख्तर (23), मीना बेगम (35), शेख मुन्नी (36), पायल शेख (25), सोनिया अख्तर (36) और तानिया खान (34) के रूप में हुई है. विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की सहायता से महिलाओं के खिलाफ निर्वासन की कार्यवाही शुरू की गई है.
कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में NEET परीक्षा की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा ने NEET परीक्षा से एक रात पहले फांसी लगा ली. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जानकारी जुटा रही है.
केरल: तिरुवनंतपुरम के पास ऑटो रिक्शा, कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में लगी आग
केरल: तिरुवनंतपुरम के केशवदासपुरम के पास ऑटो रिक्शा, कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से की बातचीत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ धाम में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से बातचीत की. बद्रीनाथ धाम के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami interacts with locals and devotees at Shri Badrinath Dham.
— ANI (@ANI) May 4, 2025
The portals of Badrinath Dham opened for the devotees today. pic.twitter.com/jNBIjf9QxG
पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन
03-04 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. इसपर भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया.