
विंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में अपने करियर पहले ही मुकाबले में171 रन की पारी खेलकर विश्व क्रिकेट जगत को बहुत ही शानदार अंदाज में परिचय देने वाले युवा भारतीय लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और उनके परिववार के दिन भी बहुरने शुरू हो गए हैं. मुंबई में पिछले करीब दो साल से किराए के फ्लैट में रह रहा उनका परिवार अब थाणे स्थित फाइव BHK (बैडरूम, हॉल, किचन) में शिफ्ट हो गया है. कहा जा सकता है कि ऐतिहासिक टेस्ट आगाज के बाद जायसवाल ने अपने परिवार को एक अच्छा तोहफा रहा है.
Yashasvi Jaiswal's family has shifted from 2 BHK to a new 5 BHK flat in Mumbai.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2023
His brother said, "Yashasvi always had one wish - to own his own house". (Indian Express) pic.twitter.com/bDlDJdJFeL
नए घर के बारे में उनके बाई तेजस्वी ने एक अखबार को बताया कि वह वेस्टइंडीज से लगातार नए घर की शिफ्टिंग की जानकारी ले रहा था. उसका यह एक बड़ा सपना था कि उनके परिवार के पास भी एक अपना घर हो. भाई ने बताया कि यशस्वी पुराने घर में नहीं रहना चाहता था.
IPL से कर चुके हैं अभी तक इतनी कमाई
जायसवाल को साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा और अगले साल भी इतने ही रकम पर उन्हें रिटेन किया. साल 2022 से उनकी कमाई बढ़ गई और राजस्थान ने साल 2022 और 2023 के लिए उन्हें चार-चार करोड़ रुपये चुकाए हैं. कुल मिलाकर जायसवाल आईपीएल से ही अभी तक 12 करोड़ और अस्सी लाख रुपये की कमाई कर चुके हैं. साल 2023 में उनकी कुल नेटवर्थ अभी तक करीब 23 करोड़ रुपये हो चली है. और इसमें दो राय नहीं कि जैसा आगाज उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किया है, तो यह साफ है कि आने वाले समय में बाजार उनकी ओर रुख करने जा रहा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं