विज्ञापन
Story ProgressBack

ट्रेविस हेड का बड़ा फैसला, टेस्ट के लिए टी20 टूर्नामेंट की दे रहे हैं कुर्बानी!

Travis Head will play only 2 T20 tournaments in year: ट्रेविस हेड ने बड़ा फैसला लिया है. उनका कहना है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता है. जिसकी वजह से वह साल में सिर्फ 2 टी20 लीग में हिस्सा लेंगे.

Read Time: 3 mins
ट्रेविस हेड का बड़ा फैसला, टेस्ट के लिए टी20 टूर्नामेंट की दे रहे हैं कुर्बानी!
Travis Head

Travis Head will play only 2 T20 tournaments in year: ट्रेविस हेड ने इस साल आईपीएल में भले ही शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता बना हुआ है और ऑस्ट्रेलिया का यह आक्रामक बल्लेबाज जब तक इस प्रारूप में खेलेगा तब तक साल में सिर्फ 2 टी20 लीग में हिस्सा लेगा. हेड के लिए पिछले 10 महीने शानदार रहे और उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियन तथा एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम की जीत की नींव रखी. मौजूदा सत्र में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 533 रन बनाए हैं और भारत के अभिषेक शर्मा के साथ बेहद प्रभावी सलामी जोड़ी बनाई.

फ्रेंचाइजी लीग में हेड की काफी मांग है और यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को देखते हुए वह लुभावनी टी20 पेशकश से कैसे निपट रहे हैं. हेड ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह पिछले कुछ समय (2017 से) में आईपीएल में मेरा पहला साल है. इस समय मैं अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाऊंगा. मैं ऐसा करना जारी रखूंगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट के बाद मैं प्रारूपों का चयन करूंगा और देखूंगा कि मैं कैसे चयन के लिए उपलब्ध रहता हूं.'' दुनिया भर में टी20 प्रतियोगिताओं की संख्या बढ़ रही है और आंद्रे रसेल तथा सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी साल में पांच से अधिक टूर्नामेंट खेल रहे हैं. मौजूदा सत्र में सनराइजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हेड अगले साल भी आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मैं अगले साल यहां आईपीएल में वापस आना पसंद करूंगा. विश्व टी20 के ठीक बाद इस साल मैं (अमेरिका में) मेजर लीग क्रिकेट में खेलूंगा लेकिन अगले साल चीजें अलग हो सकती हैं.'' इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हर साल आप प्राथमिकता तय करते हैं कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं. अगले साल टेस्ट क्रिकेट शुरू होगा, हम वेस्टइंडीज का दौरा करेंगे और शायद मैं कई अन्य फ्रेंचाइजी में शामिल नहीं हो पाऊंगा.''

हेड ने कहा, ‘‘कुछ वर्षों में जब मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा तो शायद मुझे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के कुछ और अवसर मिलेंगे. लेकिन इस समय मैं इसे कुछ फ्रेंचाइजी तक सीमित रखने की कोशिश करूंगा और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करूंगा.'' पिछले कुछ महीनों में हेड ने जो प्रदर्शन किया है, उनका मानना ​​है कि इसके बीज 2023 की शुरुआत में ही बो दिए गए थे जब वह टेस्ट टीम के साथ आए थे. तब कड़ी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हार गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह पिछले साल के टेस्ट दौरे का परिणाम है, यहां समय बिताना और चीजों पर काम करना और थोड़ा उम्र से बड़ा होना, अपने खेल और उसके खाके को समझना और आप इसे कैसे करना चाहते हैं और संतुष्ट रहना और मेरे परिवार का आसपास होना, ये सभी चीजें.''

हेड ने कहा, ‘‘आईपीएल में मैं लगातार बेहतर होता गया लेकिन मुझे अब भी कुछ काम करना है.'' ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के कप्तान पैट कमिंस सनराइजर्स के भी कप्तान हैं और हेड का मानना है कि उनके बीच एक ऐसी समझ विकसित हुई है जहां दोनों जानते हैं कि एक-दूसरे से क्या उम्मीद करनी है.

यह भी पढ़ें- गम में था एसआरएच का स्टार, मैदान में पहुंच गए शाहरुख खान, फिर हुआ कुछ ऐसा, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कप्तान बाबर और टीम पर लग रहे मैच फिक्सिंग के आरोप, पीसीबी ने तोड़ी चुप्पी तो मच गई हलचल
ट्रेविस हेड का बड़ा फैसला, टेस्ट के लिए टी20 टूर्नामेंट की दे रहे हैं कुर्बानी!
Imad Wasim I let my team down against India IND vs PAK T20 World Cup 2024 Watch Video
Next Article
भारत के खिलाफ हार के सबसे बड़े विलेन बने थे इमाद वसीम, अब तोड़ी चुप्पी और कही यह बात, VIDEO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;