विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2022

Ind vs Pak की पिछली टक्करों में ये खिलाड़ी बने मैच के सिकंदर, आज नजर इस स्टार पर और विराट...

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप की पिछली टक्करों में मैन ऑफ द मैच के मामले में भारत का स्कोर पाकिस्तान से कहीं ज्यादा है.

Ind vs Pak की पिछली टक्करों में ये खिलाड़ी बने मैच के सिकंदर, आज नजर इस स्टार पर और विराट...
विराट कोहली की नजर एक और मैन ऑफ द मैच पर लगी है
नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हमेशा ही बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहे हैं. पिछले मैचों की यादें आज भी प्रशंसकों का पीछा नही छोड़तीं. और  न ही वे सितारों के प्रदर्शन जिनके बारे में याद करते ही रोंगटे खड़े हो जाते है. साल 2007 में शुरू हुए विश्व कप में दोनों देश अभी तक छह बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं. इनमें से पांच मुकाबले भारत, तो एक पाकिस्तान सिर्फ एक ही बार जीत चुका है. जाहिर है कि भारत के मैन ऑफ द मैचों की संख्या भी पाकिस्तान से ज्यादा है. और अब आज करोड़ों प्रशंसकों की नजरें फिर से भारतीय सुपरस्टार पर लगी हैं. 

SPECIAL STORIES:

मेलबर्न क्रिकेट मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम सहित तमाम बातें जान लें, India vs Pakistan भिड़ेंगे

पाकिस्तान के "इस प्लान X" ने दी थी पिछले वर्ल्ड कप में मात, भारत का दारोमदार टिका इसकी काट पर

Ind vs Pak: पाकिस्तान कप्तान बोले कि भारत की "सुपर गन" के खिलाफ तैयार है हमारा प्लान

बता दें कि साल 2007 के पहले संस्करण में पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ (4-0-18-4) मैन ऑफ द मैच बने, तो साल 20121 में दुबई में शाहीन आफरीदी (4-0-31-3) मैन ऑफ द मैच बने. छह में से इन्हीं दो मौकों पर पाकिस्तानी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच यानी मैच के सिकंदर बने. 

इनके अलावा बाकी चार मौकों पर भारतीय ने झंडा गाड़ा. साल 2007 में इरफान पठान (नाबाद 3 रन, 4-0-16-3), साल 2012 में विराट कोहली (3-0-21-1, 61 गेंदों पर नाबाद 78 रन), साल 2014 में अमित मिश्रा (4-1-22-2), साल 2016 में विराट कोहली (नाबाद 55 रन, 37 गेंदों पर) को मिलाकर छह में से चार मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार झटका. और अब करोड़ों फैंस की नजरें भारत के सूर्यकुमार यादव पर टिक गयी हैं. 

सभी चर्चा कर रहे हैं कि जारी विश्व कप के इस मेगा मुकाबले में सूर्यकुमार जरूर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतेंगे. जैसी हालिया फॉर्म यादव दिखायी है, उससे साफ है कि इस बार भारत का दावा मैन ऑफ द मैच का बहुत ही ज्यादा प्रबल है. वह बाकी खिलाड़ियों को चुनौती दे रहे हैं. वैसे अगर विराट मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ले उड़ते हैं, तो यह उनकी मैन ऑफ द मैच की हैट्रिक होगी.

भारतीय प्लेइंग XI में ऋषभ पंत और DK, एक साथ! सुनील गावस्कर ने बताई टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट टीम इंडिया

टीम इंडिया Asia Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, नए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बयान

VIDEO: बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: