रविवार को होने वाले मेगा मुकाबले से पहले स्थानीय और वैश्विक मीडिया में भारत के तुरुप के पत्ते सूर्यकुमार यादव की चर्चा बहुत ही जोरों पर है, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मैच से पहले भारत को चेताते हुए कहा है कि वह बल्लेबाज विशेष को अहमियत नहीं देना चाहते. सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर हैं. वह मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हैं और उन्होंने सभी टीमों के गेंदबाजों की धुनाई की है. हालिया फॉर्म के बाद सूर्यकुमार यादव विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक के रूप में उभरकर सामने आए हैं.
SPECIAL STORIES:
भारत के इस ट्रंप कार्ड से खौफजदा है पाकिस्तानी कैंप, इन 3 कारणों ने बना दिया है बहुत ही खतरनाक
पाकिस्तान के "इस प्लान X" ने दी थी पिछले वर्ल्ड कप में मात, भारत का दारोमदार टिका इसकी काट पर
बाबर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिये योजना बनायी है. हमारी एक योजना है और उम्मीद करते हैं कि इसे मैदान पर उचित तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे' पाकिस्तान के लिये अच्छी खबर है कि शान मसूद ने सिर की चोट से वापसी कर ली है. बाबर ने बताया कि फखर जमां अब भी चोट से उबर रहे हैं और वह मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे. उन्होंने कहा, ‘शान मसूद उबर चुके हैं. उसने सारे टेस्ट पास कर लिये हैं. पिच दो दिन से ढकी थी लेकिन हम जानते हैं कि हमारी अंतिम एकादश कैसी होगी.'अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिये भी बाबर की टीम तैयार है.
उन्होंने कहा, ‘मैच कितने भी ओवरों का हो, हम तैयार हैं, लेकिन अगर पूरा मैच हो तो खेल प्रेमियों के लिये अच्छा होगा.'शाहीन शाह अफरीदी भले ही आकर्षण का केंद्र हों लेकन बाबर ने कहा कि हैरिस रऊफ की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एशिया कप विवाद को लेकर काफी तनाव चल रहा है लेकिन बाबर ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा भारतीय खिलाड़ियों के बीच अच्छा रिश्ता है और पेशेवर खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं. इससे मैदान में रिश्तों में भी मदद मिलती है क्योंकि हम सभी अपनी टीमों के लिये शत प्रतिशत देते हैं.'
* "अगर आपको कुछ कहना ही था....",जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार
* वीरेंद्र सहवाग ने T20 विश्व कप के 'टॉप रन-गेटर का बताया नाम, भारत से नहीं ये बल्लेबाज़
* T20 WC : दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज़ आयरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से हुई बाहर
VIDEO: बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं