
बुधवार को एशिया कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमाचंक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. हार के बाद अफगानिस्तान के दर्शकों ने स्टेडियम में काफी हंगामा किया. पाकिस्तान के दर्शकों के साथ मारपीट की और स्टेडियम की कुर्सियां भी तोड़ने लगे थे.
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी फैन का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा रहा है और बताया जा रहा है कि इस डांस के बाद ही दोनों ग्रुप में झड़प शुरू हुई थी. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है कुछ कहा नहीं जा सकता.
This is where the fight begins!!
— Madhav Singh 💙 (@Send4Singh) September 7, 2022
#PAKvAFG #PakvsAfg #AsiaCup #AsiaCup2022 #AFGvsPAK pic.twitter.com/HnmKJ0iBcL
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैन पाकिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान के फैंस के सामने उनको चिढ़ाते हुए डांस कर रहा था जिसे देखकर अफगानिस्तान के फैंस चिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई.
This is what Afghan fans are doing.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 7, 2022
This is what they've done in the past multiple times.This is a game and its supposed to be played and taken in the right spirit.@ShafiqStanikzai your crowd & your players both need to learn a few things if you guys want to grow in the sport. pic.twitter.com/rg57D0c7t8
आपको बता दें कि एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबले में नसीम शाह के द्वारा आखिरी ओवर में लगाए दो छक्कों की मदद से पाकिस्तान को एक विकेट से जीत हासिल हुई और इस जीत के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. रविवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं