टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारत की टीम अपने आखिरी मैच में नामीबिया (India vs Namibia) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारत के लिए यह टूर्नामेंट निराशा भरा रहा है. सुपर 12 स्टेज में शुरूआत दो मैच हारने के कारण भारतीय टीम सेमीफाइऩल में पहुंचने से चूक गई. हालांकि स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने बेजोड़ परफॉर्मेंस किया जिसके कारण टीम का नेट- रन रेट अपने ग्रुप से बाकी दूसरे टीमों से शानदार रहा. लेकिन फिर भी भारतीय टीम को दूसरे टीम के परफॉर्मेंस पर निर्भर रहना पड़ा, जिसके कारण आखिर में भारत का सफर सेमीफाइनल की रेस से खत्म हो गया. अब भारतीय टीम अपने आखिरी मैच को जीतकर टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी. दूसरी ओर नामीबिया चाहेगी कि वो इस टूर्नामेंट का अंत भारत को हराकर करें. बता दें कि सोशल मीडिया पर इश औपचारिकता वाले मैच को लेकर फैन्स मीम्स (Mems) शेयर कर रिएक्ट कर रहे हैं. खासकर भारतीय फैन्स भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर मजे लेते सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं. फैन्स कोहली और भारतीय टीम के कोच को लेकर भी मीम्स शेयर कर रहे हैं जो खूब वायरल हो रह है.
T20 World Cup: इन 4 बड़ी वजहों से भारत नहीं कर सका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी
Indian captain virat kohli to ICC after today we are eliminated due to
— Vaibhav (@vabby_16) November 7, 2021
New zealand won against Afghanitan#AfgvsNZ#IndvsNam #NZvAFG pic.twitter.com/Fy0S30xd9E
बता दें कि बतौर टी-20 कप्तान कोहली का यह आखिरी मैच हैं. ऐसे में सबकी नजर कोहली के परफॉर्मेंस पर होगी. टीम के खिलाड़ी अपने कप्तान को आखिरी मैच में जीत का तोहफा देना चाहेगें. आजके मैच में हार्दिक पंड्या के परफॉर्मेंस को देखना दिलचस्प रहेगा. हालांकि पिछले मैच में बल्ले से हार्दिक ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन गेंदबाजी बेअसर नजर आए थे. ऐसे में देखना हो का आज वो ऑलराउंडर के तौर पर कैसा परफॉर्मेंस करते हैं. आजके मैच में ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है.
So excited for this match #INDVSNAM pic.twitter.com/raMQYoxKUJ
— Pretentious Fool (@Amethystress) November 5, 2021
रवि शास्त्री और कोहली की जोड़ी आखिरी बार
कोहली और कोच शास्त्री की जोड़ी का यह आखिरी मैच है. इसके बाद कोहली टी-20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे और रवि शास्त्री का कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. बतौर कप्तान कोहली और बतौर कोच शास्त्री अपने कार्यकाल में भारत को आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीता पाए, जिसका अफसोस इन्हें जरूर रहेगा.
VIDEO: राशिद खान ने मारा हवाई शॉट, कीवी खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर बचाया छक्का
Indian fans excitement level in today's match #IndvsNam #India pic.twitter.com/0ZxHUrPFuJ
— Rahil Bhat (@RahilBashir_) November 8, 2021
#IndvsNam Afghanistan after losing to New Zealand pic.twitter.com/hRpU9QhSe2
— Krishna Sahu (@Krishna_radhik) November 8, 2021
#NZvAFG #WorldCupT20 #indvsNam
— fizzy fizz (@fizzy_fizz1) November 7, 2021
India team getting ready for tomorrow match be like - pic.twitter.com/paEgCDbwC8
राहुल द्रविड़ भारत के नए कोच
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ही राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर कमान संभालेंगे. देखना होगा कि टी-20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को मिलती है या फिर केएल राहुल को, न्यूलीलैंड का भारत दौरा 17 नवंबर से शुरू होने वाला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
VIDEO:T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं