जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को अफगानिस्तान के हाथों न्यूजीलैंड की हार के साथ ही टीम विराट की सेमीफानल में पहुंचने की उम्मीदें भी स्वाहा हो गयीं. करोड़ों भारतीय फैंस के सपने चूर हो गए, जो पिछले दिनों में हालात के कारण पैदा हुए थे. टीम इंडिया के इस पतन के लिए शुरुआती दो मैच उसके सेमीफाइनल में न पहुंच पाने की बड़ी वजह बड़ी वजन बने चलिए जान लीजिए कि भारत के विश्व कप के सेमीफआइनल में न पहुंच पाने के पीछे क्याा बड़ी वजह रहीं.
T20 WC Semi Final: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों के नाम तय, देखें कैसा रहा इन टीमों का सफर
1.बड़े मैचों का दबाव नहीं झेल सके
अगर भारतीय टीम शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदम ढेर साबित हुई, तो उसके पीछे बड़ी वजह बडे़ मैचों का दबाव न झेल पाना रहा. मैदान पर उतरने के बाद बल्लेबाज की बॉडी लैंग्वेज एकदम सही हुई रही और घबराए और हिचकिचाट के साथ खेलते दिखाई पड़े. इस पहलू को
2.सितारे बल्लेबाज जमीं पर!
भारतीय बल्लेबाज पिछले दिनों आईपीएल में जमकर बरसे, लेकिन जब देश के लिए बरसने का समय आया, तो इनके हाथ-पैर फूल गए. जिन शॉटों को इनका बल्ला बाउंड्री के पार पहुंचा देता था आईपीएल में, वही शॉट बाउंड्री में फील्डरों के हाथ में गए. स्पिनरों के खिलाफ इनसे रन नहीं निकले और ये बॉलरों को वह स्कोर नहीं ही दे सके, जिससे बॉलरों का सीना चौड़ा होता.
3. गलत फैसले!
पाकिस्तान के खिलाफ एक ही मैच में ओपनिंग जोड़ी की नाकामी के बाद अगली ही मैच में मैनेजमेंट ने ईशान किशन को जगह दे दी. यह एक सही फैसला नहीं रहा. वहीं, जब मौके पर पिच तीन स्पिनरों की मांग कर रही थी, तो अश्विन को शुरुआती मैचों से बाहर रखा गया. ये भी किसी को समझ नहीं आया कि राहुल चाहर को क्यों विश्व कप टीम में रखा गया क्योंकि उन्हें एक भी मैच नहीं दिया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा को खासी सफलता मिली.
4. मीडियम पेसरों ने भी किया निराश
हालांकि, शुरुआती दो मैचों में बल्लेबाज गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त स्कोर नहीं दे सके, लेकिन इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भी निराश किया. इनकी गेंदबाजी में घोर प्लानिंग और इसके संपादन का अभाव दिखा. बुमराह खास मौकों पर हर दूसरी गेंद यॉर्कर ट्राई करते दिखे, तो शमी के पास वाइड फुल-लेंथ नहीं थीं. उन्होंने शॉर्ट पिच ज्यादा फेंकी या फुल लेंथ फेंकी, जिससे सामने वाली टीमों की राह आसान होती गयी.
VIDEO: ब्रावो ने लिया संन्यास, क्रिस गेल की जमैका में आखिरी मैच खेलने की तमन्ना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं