विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2014

टी-20 विश्वकप : कोहली बने टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी

टी-20 विश्वकप : कोहली बने टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी
फाइल फोटो
मीरपुर (ढाका):

भारत के विराट कोहली को बांग्लादेश में रविवार को संपन्न आईसीसी टी-20 विश्व कप का 'प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया। कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 319 रन बनाए।

कोहली ने रविवार को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में छह मैचों में चार अर्धशतक लगाए।

कोहली ने चार अप्रैल को मीरपुर में ही दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 72 रनों की नाबाद पारी के साथ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का काम किया था।

कोहली ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 36, वेस्टइडीज के खिलाफ 54, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 57, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 23, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 और श्रीलंका के खिलाफ 77 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, टी-20 विश्व कप, भारत बनाम श्रीलंका, Virat Kohli, T-20 World Cup, India Vs Srilanka