
- एक्टर सोनू सूद मजदूरों को घर पहुंचा रहे हैं
- क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर सोनू सूद को किया सलाम
- अपने ट्वीट में रैना बोले- इस काम के लिए आप हमेशा याद किए जाएँगे
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन (LockDown) के दौरान संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का काम कर रहे हैं. सोनू सूद इन दिनों मसीहा बनकर हर गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं जो लॉकडाउन में फंस गए हैं और अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. सोनू के इस काम को देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा. क्रिकेटर भी अब सोनू के इस महान कार्य को देखकर ट्वीट कर उनके सलाम कर रहे हैं. भारत के दिग्गज सुरेश रैना ने भी सोनू सूद के इस मकसद को सलाम किया और लिखा, 'सोनू सूद इस आपदाकाल मे अलग-अलग राज्य प्रवासियों को उनके गृह प्रदेश भेजने के लिए दिन-रात कार्यरत है..सोनू आपदाकाल में किए गए कार्यों के लिए देश में याद किए जाएँगे.' बता दें कि भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawa) ने भी ट्वीट कर सोनू के इस काम की तारीफ कर चुके हैं.
सोनू सूद इस आपदाकाल मे अलग-अलग राज्य प्रवासियों को उनके गृह प्रदेश भेजने के लिए दिन-रात कार्यरत है.. @SonuSood सोनू आपदाकाल में किए गए कार्यों के लिए देश में याद किए जाएँगे..@Umeshnni top work brother man pic.twitter.com/Dt3gOqfIwz
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) May 27, 2020
Thanks a ton mere bhai. Ur words motivate me more. Love u loads. https://t.co/IT8N2piQ3G
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
बता दें कि हर कोई सोनू सूद (Sonu Sood) की दरियादिली का कायल हो गया है. लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनके तारीफ कर रहे हैं. कोई सोनू के लिए कविता लिख रहा है, तो कोई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है. इतना ही नहीं, बिहार में एक जगह लोगों ने सोनू सूद की मूर्ति बनवाने का फैसला भी किया. इस समय पूरे देश में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है इसी को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि सोनू सूद फिल्मों में भी काफी व्यस्त हैं. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग' (Dabangg) के पहले पार्ट में सोनू ने विलेन का किरदार निभाया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं