
दिनेश चांदीमल के इस बयान का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाक के खिलाफ सीरीज से पहले तांत्रिक का आशीर्वाद लिया था
कहा-आप दुआओं के बिना आगे नहीं बढ़ सकते
उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
उन्होंने कोलंबो लौटने के बाद कहा, ‘मैं किसी से भी आशीर्वाद लेने के लिये हमेशा तैयार रहता हूं, चाहे वे तांत्रिक हो या पादरी. आप प्रतिभावान हो सकते हैं लेकिन बिना दुआओं के आगे नहीं बढ़ सकते.’ दिनेश चांदीमल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 155 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अर्धशतक बनाया था.
वीडियो: सुनील गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
गौरतलब है कि कई क्रिकेटर अच्छे प्रदर्शन और टीम की जीत के लिए अंधविश्वास का सहारा लेते हैं लेकिन किसी भी सीरीज में जीत का श्रेय जादू-टोने को देना यह अपनी तरह का पहला मामला है. इसके लिए चंदीमल की आलोचना भी हो रही है. क्रिकेट में कई खिलाड़ी अंधविश्वासी हैं. कोई खिलाड़ी मैच से पहले कोई नई चीज नहीं पहनता तो कई खिलाड़ी अपने किट में देवी-देवता के फोटो रखते हैं. कुछ खिलाड़ी जिस बल्ले या ग्लब्ज को पहनकर बड़ी पारी खेलते हैं, उसे लगातार इस्तेमाल करते रहे हैं. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं