
Shubman Gill Wicket viral: तीसरे वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने वनडे (ODI) करियर का छठा अर्धशतक जमाया. गिल 92 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्पिनर गुडाकेश मोती ने चकमा देकर कैच आउट कराया. गुडाकेश मोती की गेंद को खेलने क्रम में गिल गेंद की गति से मात खा गए और मिड विकेट पर आसान कैच आउट हो गए. गिल अपने शतक से 18 रन दूर रह गए. बता दें कि मोती ने बड़े ही चालानी के साथ गिल को अपना शिकार बनाया.
दरअसल, गिल जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखकर यह मान लिया गया था कि शुभमन शतक जरूर लगाएंगे लेकिन ऐसा हो न सका. स्पिनर मोती ने गिल को फंसाया और कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया. गिल आउट होने के बाद काफी निराश थे. बल्लेबाज के चेहरे के एक्सप्रेशन को देखकर यह समझा जा सकता था कि आउट होने के बाद उन्हें कितना अफसोस हुआ है.
"पिछले 8 से 9 सालों से..." संजू सैमसन हुए इमोशनल, टीम इंडिया में अपने करियर को लेकर कह दी बड़ी बात
हुआ ये कि, गेंदबाज ने अपनी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंकी, ऐसे में बैटर गिल ने बड़ा शॉट मारने का इरादा किया लेकिन गेंद बल्लेबाज की पहुंच से दूर थी, ऐसे में शॉट खेलने के क्रम में गिल ने अपना इरादा बदल लिया. यहां गिल से गलती हो गई और गेंद उनके बल्ले से लगकर मिड विकेट की ओर गई जहां उन्हें कैच कर लिया गया. गिल 82 रन पर आउट हुए.
Well played. Deserved a 💯@ShubmanGill
— FanCode (@FanCode) August 1, 2023
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/KPWdZjFQt6
बता दें कि गिल ने ईशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की जो भारतीय ओपनर के द्वारा वेस्टइंडीज में वनडे में की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है.
--- ये भी पढ़ें ---
* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं