"पिछले 8 से 9 सालों से..." संजू सैमसन हुए इमोशनल, टीम इंडिया में अपने करियर को लेकर कह दी बड़ी बात

Sanju Samson ON Indian Cricket, संजू सैमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 51 रन बनाकर आउट हुए, सैमसन ने 41 गेंद पर 51 रन बनाए  जिसमें 2 छक्के और 4 चौके लगाने में सफल रहे. बता दें कि टीम इंडिया में सैमसन अंदर-बाहर होते रहते हैं.

संजू सैमसन हुए इमोशनल

Sanju Samson ON Indian Cricket: तीसरे वनडे मैच में भारत को जीत मिली, भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 51 रन बनाकर आउट हुए, सैमसन ने 41 गेंद पर 51 रन बनाए  जिसमें 2 छक्के और 4 चौके लगाने में सफल रहे. बता दें कि टीम इंडिया में सैमसन अंदर-बाहर होते रहते हैं. नियमित तौर से संजू टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं. ऐसे में तीसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी के बाद सैमसन ने टीम में अपनी स्थिति को लेकर बात की. 

सैमसन ने कहा, "भारतीय क्रिकेटर होना एक चुनौती की तरह है. मैं पिछले 8 से 9 सालों से भारत की घरेलू क्रिकेट खेलता आ रहा हूं. नेशनल टीम से खेल रहा हूं. इसलिए यह आपको विभिन्न स्थितियों में खेलने की थोड़ी समझ देता है..सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा कि, "यह आपको मिलने वाले ओवरों की संख्या है बारे में है, न कि बल्लेबाजी की पोजिशन के बारे में..इसलिए आपको उसी के अनुसार अपनी बल्लेबाजी को लेकर तैयारी करनी होती है."

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सैमसन कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने 19 गेंदों में केवल 9 रन ही बना पाए थे.  लेकिन तीसरे वनडे में सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. 


अपनी बल्लेबाजी को लेकर सैमसन ने कहा, "पिच के मध्य में कुछ समय बिताना, कुछ रन बनाना और अपने देश के लिए योगदान देना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है.. मेरे पास अलग-अलग गेंदबाजों के लिए अलग-अलग योजनाएं थीं, मैं अपने पैरों का उपयोग करना चाहता था और गेंदबाजों की लेंथ पर हावी होना चाहता था."

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह